Relationship Tips: पार्टनर छुपा तो नहीं रहा आपसे बातें, ऐसे करें पता

Relationship Tips : जब पसंद और विचारों में भिन्नता आ जाती है तो आपस में खास बातों की छुपा-छिपाई शुरू हो जाती है। इसके परिणाम प्यार में कमी के रूप में सामने आते हैं। आपको भी ऐसा लगता है तो इन ट्रिक्स से पता कर सकते हैं कि पार्टनर कुछ छुपा रहा है या नहीं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Relationship Tips: पार्टनर छुपा तो नहीं रहा आपसे बातें, ऐसे करें पता

Hindi News Club (ब्यूरो) : पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका है। कई बार कुछ घटनाएं या बातें ऐसी हो जाती हैं कि एक-दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना आ जाती है। ऐसे में महसूस होता है कि लाइफ पार्टनर (lifestyle) कुछ छुपाने लगा है। भावनाओं की कद्र न होने पर भी ऐसा हो सकता है। वैचारिक मतभेद भी इसका कारण हो सकता है। यह लविंग लाइफ (Love tips) में पार्टनर्स के बीच भी हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छुपा रहा है तो इन बातों से अधिक पता लगाया जा सकता है।

 

व्यवहार को करें नोट


अगर आपकी पत्नी के व्यवहार में पहले की अपेक्षा बदलाव आता है तो आप उसे नोट करें। हाव-भाव से बहुत कुछ समझा जा सकता है। अगर वह आपके बिना कुछ कहे ही सहम जाती है तो समझ जाइए कि वह आपसे कुछ छुपा रही है।

 

फोन पर व्यस्तता

 

जब भी आप अपनी पत्नी को फोन कॉल कर रहे हैं और लगातार बिजी आ रही है और आपके घर पहुंचते ही वह फोन रख देती है, तो आप समझ जाइए कि वह आपसे कुछ छुपा रही है।

 

सवालों का जवाब न देना


अगर किसी बात पर सवाल पूछने पर आपकी पत्नी जवाब नहीं दे रही है या टॉपिक (lifestyle news)को बदलना चाहती है तो हो सकता है कि वह आपसे कुछ छुपा रही हो। इन बातों का शुरुआत में ही पता लगाकर रिश्ते में दूरी आने से बचाया जा सकता है।

 

छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना


अगर आपकी पत्नी हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करने लगती है हो सकता है वह आपसे सब पूछना चाहती है और खुद बताना नहीं चाहती। स्वभाव का चिड़चिड़ा हो जाना भी संकेत देता है कि वह आपसे कुछ छुपा रही है।

relationship tips relationship lifestyle Parenting Tips lifestyle news healthy relationships for teens