Hindi News Club (ब्यूरो) : सालभर में कई दिन ऐसे भी होते हैं जो अपनी खास पहचान रखते हैं। कोई किसी बात के लिए खास होता है तो किसी बात के लिए। जुलाई महीने में भी एक दिन (National Refreshment Day Kab Hai) ऐसा आता है जो पूरी दुनिया में अपने आप में खास होता है। इस दिन को (बीयर पीने का दिन) पूरी दुनिया में बीयर लवर्स द्वारा अपने तरीके से सेलीब्रेट (नेशनल रिफ्रेशमेंट डे)किया जाता है। आइये जानते हैं कौन सा दिन है वह।
अपने-अपने तरीके से मनाते हैं बीयर लवर्स
बीयर पीने के शौकीन लोगों के लिए जुलाई महीने में एक खास दिन आता है। इसे नेशनल रिफ्रेशमेंट डे का नाम दिया गया है। यह जुलाई माह के अंतिम थर्सडे को सेलीब्रेट किया जाता है। खासकर बीयर लवर्स (beer lovers) इसे मनाने के लिए बीयर को मजा लेकर पीते हैं। इस दिन को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। बता दें कि एक अमेरिकी कंपनी ने इस दिन को खासतौर से बीयर के लिए समर्पित किया था। धीरे-धीरे समय के अनुसार पूरी दुनिया के बीयर लवर्स ने इसे अपना लिया। हालांकि यह नहीं भूलना चाहिए कि किसी भी तरह का अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक (बीयर के नुकसान)होता है और इससे आपको कैंसर (beer peene ke side effects)होने का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे हुई थी शुरुआत
नेशनल रिफ्रेशमेंट डे सबसे पहले साल 2015 में ट्रैवलर बीयर्स कंपनी ने शुरू किया था। इस अमेरिकी कंपनी ने इस दिन को खासतौर से बीयर के लिए समर्पित किया था। बाद में पूरी दुनिया के बीयर लवर्स इसे सेलीब्रेट (side effects of beer)करने लगे। कई बीयर कंपनियां इस दिन अच्छे ऑफर भी निकालती हैं। इसके अलावा दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में कई बार भी नेशनल रिफ्रेशमेंट डे के दिन ड्रिंक्स पर डिस्काउंट मिलता है। इस डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए लोग बीयर्स का चीयर्स करते हैं।
यह है कंफ्यूजन
अनेक लोगों को यह कंफ्यूजन रहता है कि यह दिन सिर्फ बीयर लवर्स के लिए ही खास है या अन्य लोगों के लिए भी। इस संशय को यहां पर दूर करते हुए बता दें कि नेशनल रिफ्रेशमेंट डे को कोई भी सेलीब्रेट (How to celebrate National Refreshment Day)कर सकता है। बीयर न पीने वाले लोग भी इस दिन अपनों के साथ मनाते हैं। सारी टेंशन भूलकर प्लेन ड्रिंक्स के साथ अपनी शाम को एन्जॉय करते हैं। नॉन अल्कोहलिक लोग लेमन आइस टी, लेमन सोडा और दूसरी रिफ्रेशमेंट ड्रिंक्स के साथ आनंद ले सकते हैं।
नेशनल रिफ्रेशमेंट डे मनाने का उद्देश्य
नेशनल रिफ्रेशमेंट डे (National Refreshment Day) मनाने का उद्देश्य यह है कि सभी को अपने जीवन में टाइम टू टाइम रेस्ट और एंजॉय का समय निकालना चाहिए। इससे स्ट्रेस, तनाव हावी नहीं होता और काम में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है। नेशनल रिफ्रेशमेंट डे यह महत्व बताता है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए विश्राम और मनोरंजन भी जरूरी है। काम बेशक जरूरी है, लेकिन इस काम को अधिक शक्ति से करने की ऊर्जा विश्राम व रिफ्रेशमेंट से ही आती है।