/hindi-news-club/media/media_files/zeytbGT2eUSkIgB42kln.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : एक्सप्लोर करने का भी लाइफ में अलग ही मजा है। प्रकृति के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी लेना, बाहर के लोगों से मिलना खास अनुभव देता है और बहुत कुछ सिखाता भी है। कहीं भी यात्रा करने से पहले यह बात जरूर ध्यान रखें कि उस दौरान कई तरह के जोखिम भी होते हैं। खासकर सफर के दौरान।
ट्रैवल इंश्योरेंस और मौसम के बारे में ले लें जानकारी
इसलिए यात्रा करने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। खासकर आपका यात्रा बीमा यानी ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance)और मौसम के बारे में जानकारी। यात्रा के दौरान यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है।
बारिश के मौसम में यह रखें ध्यान
खासकर बारिश के दिनों में लोग घूमने का मजा लेते हैं। इस मौसम में जोखिम (Benefit of travel insurance)बढ़ने की संभावना काफी होती हैं। इस दौरान हर जगह फिसलन भी हो जाती है। खासकर पहाड़ी एरिया में जा रहे हैं तो वहां चोट लगना, मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कैंसिल होने जैसी समस्याएं आती हैं। इसके अलावा कहीं भी सामान खोने की घटना घट सकती है।
ट्रैवल इंश्योरेंस का महत्व
अगर यात्रा ज्यादा लंबी हो या कई दिनों तक ठहरने का प्लान हो तो काफी संभलकर रहना पड़ता है। यात्रा जितनी लंबी होगी उतना ही जोखिम अधिक होने की संभावना बनी रहती है। विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो भी ट्रैवल इंश्योरेंस पर विचार करना जरूरी हो जाता है। इसके अलावा कई दिन का घूमने का प्लान है तो मौसम के बारे में पता होना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपके पूरे प्लान पर पानी फिर सकता है और आपको कोई आनंद नहीं आएगा।
इस मौके पर काम आता है ट्रैवल इंश्योरेंस
जोखिम और मुसीबत के समय ट्रैवल इंश्योरेंस आपके काफी काम आता है। इसलिए एक देश से दूसरे देश में यात्रा करते वक्त या फिर किसी लंबे सफर पर निकलने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। ट्रैवल इंश्योरेंस(travel insurance company kon si hn)होने पर आपकी अधिकतर चिंताएं दूर हो जाती हैं। साथ ही अपनी यात्रा का अधिक आनंद ले सकते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस कहां से लें
आजकल बहुत सी ट्रेवल बीमा कंपनियां मार्केट में उपलब्ध हैं। कई कंपनियां यात्रा बीमा (travel insurance company)करती हैं। आप किसी भी यात्रा बीमा कंपनी (travel insurance kaha se karwaye)से यात्रा बीमा खरीद सकते हैं। ऑनलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं तो उस विकल्प का भी आप फायदा उठा सकते हैं। इंश्योरेंस खरीदते समय आप सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बेहतर बीमा का चयन करें। बीमा करने वाली कंपनी (travel insurance companies)के नियमों में इस बात को जरूर चेक कर लें कि वह आपकी यात्रा के सभी जोखिम व घटनाओं को बीमा पॉलिसी कवर करती है या नहीं।
मौसम के बारे में जरूर हो लें अपडेट
जिस भी स्थान की यात्रा करने का आप प्लान बना रहे हों, प्लान के अनुसार वहां के मौसम के बारे में जरूर अपडेट (Weather update) हो लेना चाहिए। आपकी यात्रा के आरंभिक स्टेशन से लेकर बीच में आने वाली जगहों व गंतव्य वाले स्थान के मौसम की जानकारी ले लेंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी। गंतव्य वाले स्थान पर रहने वाले मौसम के अनुसार अपने सामान की पैकिंग करें। उक्त स्थान के मौसम से अपडेट होने का एक अन्य फायदा यह भी होता है कि आप अपने स्वास्थ्य के अनुसार निर्णय ले सकते हैं। दवा आदि साथ ले जा सकते हैं।
मौसम विभाग की वेबसाइट की लें मदद
घूमने के लिए आप जिस जगह पर जर रहे हैं, वहां के मौसम के बारे में अपडेट जानकारी लेनी हो तो विभाग की वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/hindinew/indexhi.php या मौसम से जुड़े एप्स पर जाकर ले सकते हैं। ट्रैवल इंश्योरेंस और मौसम की जानकारी दोनों ही यात्रा करने से पहले आपके बहुत काम आ सकती हैं और सफर को और सुहाना बना देंगी।