Delhi की इन 5 मार्केट में सिर्फ 1000 रुपये में कर लेंगे शॉपिंग

जब शॉपिंग का नाम लिया जाता है तो महिलाएं बेहद खुश हो जाती है। बल्कि उनके चेहरे पर अलग ही चमक दिखती है। लेकिन अगर आप कम बजट के चलते चितां में है तो आज हम आपको दिल्ली के उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबकुछ सस्ता मिलता है।

author-image
Hindi News Club
New Update
 Delhi  की इन 5 मार्केट में सिर्फ 1000 रुपये में कर लेंगे शॉपिंग

Hindi News Club (ब्यूरो)।  Cheapest Markets In Delhi - शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। महिलाएं तो जैसे ही शॉपिंग का नाम सुनती है खुशी से झूमने लगती हैं।  इसलिए सभी लड़कियां अपने वॉर्डरोब में लेटेस्ट और ट्रेंडी कपड़े रखना पसंद करती हैं। अगर आप भी शॉपिंग (Shopping) करने का मन बना रहे हैं लेकिन कम बजट के चलते परेंशान हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूर नहीं है। आज हम आपको दिल्ली की उन मार्केट (Delhi's cheapest market) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां महंगाई के इस दौर में भी ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े बेहद सस्ते से मिलते हैं। इन बाजारों से आप सिर्फ 1 हजार रुपये में अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते हैं।  

सरोजनी नगर मार्केट - 


दिल्ली में शॉपिंग का नाम लेते ही सबसे पहले सरोजिनी मार्केट का जिर्क होता है। दिल्ली की सरोजिनी मार्केट (Sarojani Nagar Market) पूरे भारत में प्रसिद्ध है। अगर ये कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा कि ये मार्केट दिल्ली की लड़कियों की जान है। यहां पर आपको 50 रुपये में टॉप और 100 रुपये में जींस मिल जायेगी। यानी बजट में पूरी शॉपिंग। वहीं, इस मार्केट की सबसे खास बार्गेनिंग है। यहां से आप अपने मन मुताबिक पैसे कम करवा सकते हैं। इस मार्केट में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के भी कपड़े सस्ते मिलते हैं। यहां पर आपको 100 रुपये में फॉर्मल शर्ट मिल जाएगा। यह मार्केट सोमवार को छोड़कर पूरे हफ्ते खुली रहती है।


करोल बाग मार्केट

कम खर्च में शॉपिंग करने का शौक रखने वालों के लिए पश्चिम दिल्ली में स्थित करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) सबसे खास है।  इस मार्केट में आपको वेस्टर्न से लेकर एथनिक कपड़ों और ट्रडिशनल वियर की भी ढेरों वैरायटी मिल जाती हैं। यह दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स (Delhi's oldest markets) में से एक है। इस मार्केट की सबसे खास बात ये है कि यहां भी पर्मानेंट दुकानों के अलावा पटरी पर कई दुकानें लगती हैं। स्ट्रीट शॉपिंग करने वाले यहां से भी 100-100 रुपये में काफी अच्छी चीजें खरीद सकते हैं। इस मार्केट में आपको हर उम्र के लोगों को लिए कपड़े और अन्‍य सामान मिल जाएगा।


लाजपत नगर मार्केट


अगर आप ट्रडिशन कपड़ों की शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं तो दिल्ली के लाजपत नगर (Lajpat Nagar Market) से अच्छा मार्केट और कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए दिल्ली वालों के लिए तो लाजपत नगर मार्केट एक तरह से जन्नत से कम नहीं है। यह मार्केट जूतों के लिए बहुत फेमस है। यहां पर आपको जूते, सैंडल खरीदने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जूतों के प्राइस की बात करें तो यहां आपको 300 रुपये में अच्छा ऑप्‍शन मिल जाएगा। वहीं, इस मार्केट की और एक खास बात है कि यहां आपको सिर से लेकर पैर तक की हर जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से और कम दामों पर मिल जाएगा।

जनपथ मार्केट


शॉपिंग करने वालों को हमेशा एक अच्छे और सस्ती मार्केट की तलाश रहती है। अगर आप भी ऐसी ही मार्केट की खोज कर रहे हैं तो कनॉट प्लेस का जनपथ मार्केट  (Janpath Market) बेस्ट रहेगा। इस मार्केट में आपको ड्रेस, जूलरी, सैंडल से लेकर हैंडबैग तक सब कुछ कम दाम में मिल जाएगा। ध्यान रहे कि इस मार्केट में बार्गेनिंग स्किल्स के बिना काम नहीं चलेगा। वहीं, यहां कपड़ों की कीमत की बात करे तो यहां आपको 200 रुपये में लेटेस्ट ट्रेंडिंग टॉप और 300 रुपये में जींस मिल जायेगी।

चांदनी चौक मार्केट


चांदनी चौक मार्केट  (Chandni Chowk Market) की दिल्ली की आन बान शान है और यह राजधानी की सबसे पुरानी मार्केट भी है। कम पैसों में अच्छी खासी शॉपिंग करने वालों के बीच यह काफी फेमस है। यहां की छोटी-छोटी तंग गलियों में आपको पैदल ही जाना होगा, लेकिन रंग-बिरंगी दुकानें आपका मन मोह लेंगी। शादी का लहंगा, जूलरी, शेरवानी और वेडिंग एक्सेसरीज से लेकर किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन, ड्राई फ्रूट्स आदि सभी चीजें बेहद कम दामों पर आसानी से मिल जाती हैं। वहीं यहां लहंगे की कीमत की बात करें तो 2000 रुपये में मिल जाएगा।

Delhi's cheapest market Chandni Chowk Market Cheapest Markets In Delhi Sarojani Nagar Market