इन बाइक पर मिल रहा है 25 हजार का डिस्काउंट

ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पर इस महीने बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से Freedom Offer को शुरू किया गया है, जिसके तहत 15 अगस्‍त तक बाइक खरीदने पर 25 हजार रुपये की बचत की जा सकती है।

इन बाइक पर मिल रहा है 25 हजार का डिस्काउंट

बाइक में आईपी67 रेटिंग वाली 4.4 kWh क्षमता की बैटरी दी जाती है, जिसे 80 फीसदी चार्ज करने में दो घंटे लगते हैं और इसके बाद बाइक को 187 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक बाइक की दमदार मोटर

Oben की इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी दमदार मोटर दी जाती है, जिससे आठ KW क्षमता की पावर मिलती है। जिस पर तीन साल की वारंटी भी दी जाती है। इस मोटर से बाइक को सिर्फ तीन सेकेंड में ही 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

Oben Rorr में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको, सिटी और हैवोक मोड दिए गए हैं। बाइक में एप कनेक्टिड कई फीचर्स दिए जाते हैं, जिसमें बैटरी का एसओसी, रेंज आदि की जानकारी मिलती है।

Oben Rorr

बाइक में ड्राइवर अलर्ट सिस्‍टम, जियो फेंसिंग थेफ्ट प्रोटेक्‍शन, 200 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 230 एमएम वाटर वेडिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी बैटरी पर तीन साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है।

1.50 लाख रुपये है कीमत

Oben Electric की इस बाइक को 1.50 लाख रुपये की कीमत पर ऑफर किया जाता है। लेकिन 15 अगस्‍त तक इस पर 25 हजार रुपये की बचत के बाद 1.25 लाख रुपये की कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है।

Revolt से होता है मुकाबला

Oben की Rorr इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार में Revolt RV 400 जैसी बाइक से होता है। इसके अलावा OLA की ओर से भी जल्‍द ही इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है

कंपनी करने वाली है विस्तार

कंपनी मौजूदा समय में 10 स्‍टोर के साथ काम कर रही है, लेकिन आने वाले एक साल में इनकी संख्‍या बढ़ाकर 50 तक करने की है। Oben Electric का फोकस मेट्रो शहरों के साथ ही टियर वन शहरों पर भी है।