मार्केट में तहलका मचाने आ रही 5 धांसू SUV, जानें कीमत

इनमें से कई का लॉन्च डेट कंफर्म हो गया है। इन कंपनियों में देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग एसयूवी के बारे में जिनका लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है।

Tata Curvv EV

बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी के बीच दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड कर्व EV को 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है।

Tata Curvv ICE

टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार कर्व EV के बाद इसका इसका ICE वर्जन भी लॉन्च करेगी।

Mahindra Thar Roxx

भारतीय ग्राहकों के बीच ऑफ-रोडिंग एसयूवी में महिंद्रा थार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अब कंपनी आने वाले 15 अगस्त को महिंद्रा थार का 5-डोर वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है।

Citroen Basalt

भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन आने वाले 2 अगस्त को अपनि मोस्ट-अवेटेड बेसाल्ट को शोकेस करने जा रही है।

Nissan X-Trail

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर सेगमेंट की डिमांड में तेजी देख ला रही है। इसको देखते हुए जापानी दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान अपनी मोस्ट-अवेटेड X-Trail को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।

ब्रेजा पर मिल रहा 42,000 का डिस्काउंट

कंपनी का नया ऑफर 16 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 31 जुलाई 2024 तक चलेगा। इस टाइम पीरियड में ग्राहक मारुति ब्रेजा के अलग-अलग वैरिएंट पर हजारों की बचत कर सकते हैं। चार्ट से पता चलता है कि कंपनी ब्रेजा पर 42,000 रुपये का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

महिंद्रा 3XO

महिंद्रा 3XO के हालिया लॉन्च के बाद मारुति और टाटा जैसे कार निर्माताओं ने ब्रेजा और नेक्सन पर ऑफर देना शुरू कर दिया। टाटा नेक्सन पर 1.0 लाख रुपये तक का छूट दे रही है। वहीं, अब मारुति ने भी छूट देना शुरू कर दिया है।