इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, 20 तारीख तक है ऑफर

इन दिनों इलेक्टिक स्कूटरों की सेल बढ़ती जा रही है और ग्राहकों के लिए कम्पनी ने ये ज़बरदस्त ऑफर निकाला है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम्पनी 20 अगस्त तक तगड़ा डिस्काउंट दे रही है | आइये जानते हैं इसके बारे में

Special Offer

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको बड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल, आईवूमी (iVOOMi) ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर कुछ डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।

Jeet X

कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Jeet X ZE पर 10000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही, दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज पर फ्री एक्सेसरीज का फायदा भी मिलेगा। आईवूमी के इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को 20 अगस्त तक ही मिलेगा।

JeetX ZE

कंपनी ने JeetX ZE नाम से अपना नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया। ये स्कूटर 3 बैटरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी ने इस स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया है, जिसमें ग्रे, रेड, ग्रीन, पिंक, प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल हैं।

engine

ये स्कूटर का बैटरी पैक 7 kw का पीक पावर जनरेट करता है। इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं। स्कूटर में 12Kg की रिमूबेवल बैटरी मिलती है। कंपनी बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है। ये बैटरी IP67 रेटिंग से लैस है।

Range

JEET X ZE के 3 KWH वैरिएंट में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड हैं। इसमें ईको मोड मिलता है, जो 170 KM की रेंज ऑफर करता है। ये सिटी राइड और लंबी यात्राओं के लिए एकदम सही है। इसके अलावा राइडर मोड मिलता है, जो 140 KM की रेंज के साथ डेली राइडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

इसके अलावा स्पीड मोड है, जिसमें आप 130 KM की दूरी तेजी से तय कर सकते हैं। यह ई-स्कूटर 63 KMPH की अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ता है। इसमें एक बेहतरीन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इसमें मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक एडवांस स्मार्ट स्पीडोमीटर के साथ आता है, जो राइडर्स को कई फीचर्स ऑफर करता है।