बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी Curvv EV , जानिए डिटेल
लॉन्च होते ही Curvv EV ने ग्राहकों का ध्यान खिंचा है और अब ग्राहक फटाफट इस गाडी को बुक करवा रहे हैं | अगर आप भी शोरूम जा रहे हैं तो जान लीजिये की बुकिंग के कितने दिन बाद ये गाडी आपको मिलेगी
लॉन्च होते ही Curvv EV ने ग्राहकों का ध्यान खिंचा है और अब ग्राहक फटाफट इस गाडी को बुक करवा रहे हैं | अगर आप भी शोरूम जा रहे हैं तो जान लीजिये की बुकिंग के कितने दिन बाद ये गाडी आपको मिलेगी
टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी 7 अगस्त को लॉन्च की गई. इस कार की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है और शुरुआत में ही इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग कर रही है. हाल ही में कंपनी ने टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में उतारा. इसके बाद कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को भी लाने की प्लानिंग है. वहीं टाटा कर्व ईवी ने बुकिंग्स में धमाल मचा दिया है. इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है.
टाटा के इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइन-अप में कर्व ईवी लेटेस्ट मॉडल है. ये कार महिंद्रा XUV400 और MG ZS EV को कड़ी टक्कर दे रही है. टाटा कर्व ईवी को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. इससे पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग का आंकड़ा तीन डिजिट तक पहुंच गया है. ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड दो महीने के करीब हो गया है. 7 अगस्त को टाटा कर्व ईवी की लॉन्चिंग करने के बाद कंपनी ने 12 अगस्त से इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था.
टाटा कर्व की बुकिंग अगर आप आज के दिन में करते हैं, तो हो सकता है कि इस गाड़ी की डिलीवरी आपको दो महीने बाद मिले. अभी तक कस्टमर्स को इसके सबसे ज्यादा टॉप-स्पेक वेरिएंट्स को डिलीवर किया गया है. बता दें कि टाटा ने सबसे पहले शुरुआत भी इन्हीं वेरिएंट्स को डिलीवर करने से की थी.
टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है. इस कार में एक 45 kWh का और दूसरा 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसके 45 kWh वाले बैटरी पैक से सिंगल चार्जिंग में 502 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 9 सेकंड का समय लगता है. इस वेरिएंट में लगे इंजन से 150 PS की पावर मिलती है और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
टाटा कर्व ईवी में 55 kWh के बैटरी पैक का वेरिएंट भी शामिल है. इस वेरिएंट में लगे इंजन से 167 PS की पावर मिलती है और 215 Nm का ही टॉर्क जेनरेट होता है. ये इलेक्ट्रिक कार 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 585 किलोमीटर की रेंज देती है.
टाटा कर्व ईवी पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है. टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये तक जाती है.