Jimny और Grand vitara के साथ साथ इन गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

मारुती ने अपनी सेल क बढ़ाने के लिए ग्राहकों को गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट देने का एलान किया है | ग्राहकों को जिम्नी से लेकर ग्रैंड विटारा के इलावा और भी गाड़ियों पर तगड़ी छूट मिल रही है |

Big Discount

देश में सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से July 2024 में Nexa डीलरशिप पर उपलब्‍ध कारों पर लाखों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

Maruti Baleno

August 2024 में मारुति अपनी की बलेनो को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस महीने में हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट्स को खरीदने पर 45 हजार रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50 हजार रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 35 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। मारुति बलेनो की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Maruti Jimny

मारुति की ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर आने वाली जिम्‍नी पर August 2024 में सबसे ज्‍यादा ऑफर्स मिल रहे हैं। इस एसयूवी के टॉप वे‍रिएंट एल्‍फा पर अधिकतम 2.5 लाख रुपये और जेटा पर 1.95 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। यह ऑफर MSSF के साथ दिए जा रहे हैं। एसयूवी को 12.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Maruti Grand Vitara

मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा एसयूवी को भी ऑफर किया जाता है। इस महीने अगर इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इसपर 1.28 लाख रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर 1.03 लाख रुपये के साथ ही पांच साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। डीजल कार एक्‍सचेंज करने पर कंपनी अतिरिक्‍त 25 हजार रुपये की बचत का मौका दे रही है। माइल्‍ड हाइब्रिड पर 63100 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं और सीएनजी पर 33100 रुपये बचाए जा सकते हैं।

Maruti Ciaz

मारुति की मिड साइज सेडान कार सियाज पर भी इस महीने कंपनी की ओर से 45 हजार हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसमें 20 हजार कैश डिस्‍काउंट और 25 हजार रुपये एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर मिल रहे हैं। सियाज की एक्‍स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Xl6

कंपनी की छह सीटर एमपीवी के तौर पर आने वाली Xl6 के पेट्राेल वे‍रिएंट पर August 2024 में 35 हजार रुपये की छूट मिल रही है। सीएनजी वर्जन पर भी इस महीने 25 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Maruti Fronx

मारुति की एक और एसयूवी Fronx को August 2024 में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस एसयूवी पर कंपनी इस महीने में 83 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है। इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 83 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। पेट्रोल ऑटोमै‍टिक पर 35 हजार रुपये और मैनुअल पर 32 हजार रुपये के अलावा सीएनजी पर 10 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। इस एसयूवी की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।