Beer in India : भारत में बनती हैं 100 तरह की बीयर

जाहिर है भारत में बीयर पीने का चलन बढ़ रहा है, और साथ ही बढ़ रही है बीयर की वैरायटी भी. आज भारत में 100 से ज्यादा तरह की बीयर बनाई जाती है. लेकिन क्या आप इन सभी बीयरों के बीच अंतर जानते हैं. बीयर को आमतौर पर इन श्रेणियों में बांटा जाता है

Beer in India : भारत में बनती हैं 100 तरह की बीयर

भारत में लागर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, इसमें किंगफिशर का नाम सबसे ऊपर आता है. अगर आप हल्की और सुपाच्य बीयर पसंद करते हैं तो लागर बियर आपके लिए ही है.

ऐल

भारत में ऐल बीयर का चलन भी बढ़ रहा है. ऐल बीयर लागर की तुलना में थोड़ी कड़वी और स्ट्रांग होती है.

स्टाउट

भारत में स्टाउट का अभी छोटा, लेकिन बढ़ता हुआ बाजार है. इसमें गिनेस मर्फी और ब्लैक टेल जैसे ब्रांड शामिल हैं. स्टाउट गहरे रंग की और थोड़ी मीठी होती है

पोर्टर

पोर्टर बीयर स्टाउट की तरह ही होती है, लेकिन इसमें अल्कोहल थोड़ा कम होता है

क्राफ्ट बीयर

भारत में कई छोटी कंपनियां क्राफ्ट बीयर बनाती हैं. ये पारंपरिक बीयर से अलग होती हैं. इनमें कई तरह के स्वाद मिलते हैं.

आईपीए

आईपीए एक तीखी और स्ट्रांग बीयर है

स्नेक वेनम

स्नेक वेनम को दुनिया की सबसे स्ट्रांग बीयर का तमगा मिला हुआ है. स्नेक वेनम की एक बोतल में एक शराब की बोतल से ज्यादा अल्कोहल होता है.