GOLD खरीदने से पहले जान लें असली और नकली की पहचान

बता दें कि सोने की शुद्धता जांचने (Tricks To Check Gold Purity) के कई तरीके हैं. जिसमें से एक ये है हॉलमार्किंग. यह सोने शुद्धता की गारंटी होती है. भारत में जून 2021 से सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग (Gold hallmarking) अनिवार्य कर दिया गया है.

सोना खरीदते समय चेक करें हॉलमार्क

ऐसे में जब भी आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदते हैं तो आपको हॉलमार्किंग जरूर चेक करनी चाहिए. यह भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का एक क्वालिटी सर्टिफिकेट है.

बीआईएस हॉलमार्क की पहचान करना जरूरी

असली और नकली सोने में अंतर (How to identify real or fake gold) जानने के लिए हॉलमार्किंग (BIS Hallmark Gold) की पहचान करना जरूरी है. इससे आप सही ज्वेलरी खरीद सकेंगे और धोखाधड़ी से भी बच जाएंगे.

कैसे की जाती है असली हॉलमार्किंग की पहचान

कई बार लोगों को यह पता नहीं होता कि सोने की असली हॉलमार्किंग की पहचान कैसे किया जाए .इसलिए यहां हम आपको हॉलमार्किंग चेक करने का तरीका भी बता देते हैं.

ऐसे चेक करें हॉलमार्किंग

असली हॉलमार्किंग वो होती है जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो का त्रिकोण निशान होता है. इसपर सोने की शुद्धता भी लिखी जाती है. अगर सोने का हॉलमार्क 375 है तो यह 37.5 फीसदी शुद्ध होता है.

ये होती है असली सोने की पहचान

इसके साथ ही कैरेट भी चेक करना जरूरी है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है.

सिरका से होगी असली सोने की पहचान

विनेगर यानी सिरका से भी आप सोने की शुद्धता जांच सकते हैं. सोने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें और कुछ मिनट बाद उसे ध्‍यान से देखें. अगर सोने के रंग में कोई बदलाव नहीं आता है तो यह शुद्ध सोना होगा. नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला हो जाएगा.

चुंबक से कर सकते हैं असली सोने की पहचान

चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, अगर गहने चुंबक के साथ न चिपके तो समझो सोना असली है. सोने के गहनों को सिरामिक पत्‍थर पर घिसे निशान काले पड़े तो सोना नकली है,अगर सुनहरे पड़े तो सोना असली है.