Tata Curvv खरीदने से पहले जान लें इसके बारे में सारी डिटेल
कुछ दिन पहले टाटा ने अपनी एक और गाडी Tata Curvv लॉन्च की थी और अगर आप भी इस गाडी को लेने के लिए शोरूम जा रहे हैं तो जान लीजिये इस गाडी की डिटेल के बारे में
कुछ दिन पहले टाटा ने अपनी एक और गाडी Tata Curvv लॉन्च की थी और अगर आप भी इस गाडी को लेने के लिए शोरूम जा रहे हैं तो जान लीजिये इस गाडी की डिटेल के बारे में
टाटा मोटर्स 7 अगस्त, 2024 को आधिकारिक तौर पर अपनी नई एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च करने जा रही है। मगर लॉन्च से पहले इस एसयूवी के बारे में कंपनी की तरफ से लगातार नई अपडेट्स आ रही है। टाटा मोटर्स इस कूप एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन और इंटरनल कम्बशन इंजन ट्रिम इस साल के आखिर में लॉन्च करेगी।
एक अनोखे कूप डिज़ाइन के साथ, कर्व में वेलकम और गुडबाय फ़ंक्शन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीएलआर जैसी सभी एलईडी लाइटिंग है। पंच ईवी की तरह, हेडलैम्प भी संकेत देंगे कि वाहन कब चार्ज हो रहा है। स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन में एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, सीक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर और एक फ्रंट चार्जिंग लिड है। कूप एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील, सभी चार डिस्क ब्रेक, फ्लश डोर हैंडल और ईवी वर्जन के लिए एक फ्रंक है।
टाटा मोटर्स ने कर्व को 12.3 इंच के हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ प्रीमियम फील दिया है, जो मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे बड़ा है, साथ ही इसमें नौ स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी है। नई टाटा मोटर्स एसयूवी में 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें हैं।
कर्व एक तकनीक से भरपूर एसयूवी है क्योंकि यह इस सेगमेंट में पहली ऐसी एसयूवी है जिसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर असिस्टेड टेलगेट दिया गया है। पंच ईवी की तरह, ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी में व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग और व्हीकल-टू-लोड (V2L) क्षमताएं हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कर्व 12 से ज़्यादा फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS से लैस होगा, ड्राइवर की नींद आने की चेतावनी के साथ एडवांस ESP, छह एयरबैग और एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम भी शामिल हैं।
टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व ICE तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी – ऑटो एक्सपो 2022 में प्रदर्शित किया गया नया 1.2-लीटर टर्बो GDI और नेक्सन में उपलब्ध 1.2-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीज़ल। नए GDI इंजन का आउटपुट 123 bhp और 225 Nm का टॉर्क है, जबकि 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन 118 bhp और 113 bhp का आउटपुट देते हैं। तीनों इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाएँगे।
कर्व ईवी के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन कंपनी ने कहा है कि सिंगल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज लगभग 500 किमी होगी।