ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, WagonR पर मिल रहा तागड़ा डिस्काउंट

देश की नंबर वन मानी जाने वाली गाडी है WagonR और अब इसके ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है | Maruti ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर निकला है जिसके तहत ग्राहकों को हज़ारों रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है

मारुति सुजुकी इंडिया की एरिना डीलरशिप पर मिलने वाली और देश की नंबर-1 हैचबैक वैगनआर पर इस महीने तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, सितंबर में इस कार को खरीदने पर 70 हजार रुपए तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

कंपनी वैगनआर के पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके CNG वैरिएंट पर 25 हजार का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, NCR जोन वालों को एडिशन 20 हजार का फायदा मिलेगा।

वहीं, इसके पेट्रोल MT पर 30 हजार और AMT पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है।

1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।