यहां 55 हजार से कम में मिल रही हैं बाइक
Top 5 Affordable Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही देश में एक नई 100सीसी बाइक शाइन 100 को लॉन्च किया है. 100cc कम्यूटर सेगमेंट में यह कंपनी की पहली बाइक है.
Top 5 Affordable Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही देश में एक नई 100सीसी बाइक शाइन 100 को लॉन्च किया है. 100cc कम्यूटर सेगमेंट में यह कंपनी की पहली बाइक है.
हीरो एचएफ 100 फिलहाल सेगमेंट में भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 54,962 रुपये है. इसमें भी HF डीलक्स वाला 97cc इंजन मिलता है।
100cc के सेगमेंट में आने वाली सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर मॉडल्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत ₹61,232 से 68,382 रुपये के बीच है. इसमें एक 97cc 'स्लोपर' इंजन मिलता है,
टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 61,500 से 69,873 रुपये के बीच है. इसमें एक 109.7cc का इंजन मिलता है, जो 8.3hp की पॉवर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
होंडा शाइन 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. यह एक सिंपल स्टाइल बाइक है, जिसमें ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बजाज प्लेटिना 100 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 67,475 रुपये है. इसमें बजाज के सिग्नेचर DTS-i तकनीक के साथ एक 102cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह सेगमेंट की एकमात्र ऐसी बाइक है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन नहीं दिया गया है
कीमत- बजाज सीटी 125X की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 74,016 रुपये है।
कीमत- यह दो वेरिएंट में आती है ड्रम और डिस्क। ड्रम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,800 रुपये और डिस्क वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 83,800 रुपये है।