यहां सस्ते में मिल रही है 150cc इंजन वाली बाइक

भारतीय मार्केट में 100cc से लेकर 125cc तक की बाइक भले ही सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन आप थोड़ी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं, तो आप 150cc सेगमेंट की तरफ रूख कर सकते हैं।

Honda Unicorn

कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,800 रुपये है।

Yamaha FZ-FI V3

कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,16,500 रुपये है।

Bajaj Pulsar 150

कीमत- बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,10,419 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,15,418 रुपये है।

Hero Xtreme 160R

कीमत- हीरो एक्सट्रीम 160R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,21,636 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,32,832 रुपये है।

TVS Apache RTR 160

कीमत- TVS Apache RTR 160 2V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,20,420 रुपये से लेकर 1,28,720 रुपये तक है।

Jawa Yezdi में हाई स्पीड और सॉलिड इंजन पावर

बाइक को न्यू जनेशन 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, कंपनी अपनी बाइक के नए वेरिएंट को 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, ये इंजन लंबी दूरी के रास्तों पर जल्दी से हीट नहीं होता है।

KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure का बेस मॉडल 3.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक में वायर स्पोक व्हील और अलॉय व्हील दो वेरिएंट आते हैं। इस बाइक का वजन 177 kg है, जो जावा के मुकाबले कम है।