बिना पैसे खर्च किये ऐसे खरीदें Thar, आप भी जान लें तरीका
Thar इन दिनों SUV गाड़ियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर गाडी है और आज हर एक ग्राहक थार खरीदना चाहता है और अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं पर पैस इन्ही है तो आप इस तरीके से इस गाड़ी को ले सकते हैं
Thar इन दिनों SUV गाड़ियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर गाडी है और आज हर एक ग्राहक थार खरीदना चाहता है और अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं पर पैस इन्ही है तो आप इस तरीके से इस गाड़ी को ले सकते हैं
अगर आप भी गाड़ी चलाने का शौक रखते हैं और कार खरीदने के लिए आपके पास पैसे कम पड़ रहे हैं, तो आप भी अपने शौक को अब पूरा कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे आपका सपना पूरा होगा.
गाड़ी चलाने का शौक कई लोग रखते हैं. लेकिन उनका सपना, सपना ही रह जाता है. क्योंकि आज भी हर कोई कार नहीं खरीद सकता. ऐसे में लोगों को मलाल करने की जरूरत नहीं है. आज लोगों के लिए ये सुविधा उपलब्ध है कि अगर आपके पास कार नहीं भी हो, तो भी आप कार चलाने का लुत्फ उठा सकते हैं या फिर किसी जरूरी काम से भी खुद गाड़ी चलाकर जा सकते हैं.
आज के समय में बिना कार खरीदे ही कार चलाने का सपना साकार हो सकता है. आप अब कार को भी किराए पर ले सकते हैं, जिसमें आपको गाड़ी चलाने के लिए मिल जाएगी. आपके हाथ में कार की चाबी होगी और आपको कार के चलने के प्रति किलोमीटर के मुताबिक ही रुपये भरने होंगे. इतना ही नहीं, सेल्फ ड्राइविंग के लिए आप महिंद्रा थार को भी चुन सकते हैं.
गाड़ी किराए पर लेने पर अलग-अलग गाड़ी के मुताबिक कीमत में अंतर देखने को मिलता है. वहीं शहर या राज्य के बदलने पर भी इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
अगर आप AC Sedan लेते हैं, तो राउंड ट्रिप पर जाने के लिए आपको 8.25 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देने होंगे. वहीं पूरे दिन के लिए आपको कार चाहिए, तो फुल-डे रेंटल के लिए 1586 रुपये भरने होंगे
अगर आप अपने सफर के लिए AC SUVs और MPVs लेना चाहते हैं, तो राउंड ट्रिप के लिए 11.25 रुपये प्रति किलोमीटर के मुताबिक देने होंगे. पूरे दिन के लिए ये गाड़ी आपको 2230 रुपये में मिलेगी.
अगर आप दिल्ली में घूमना-फिरना चाहते हैं और बार-बार वाहन बदलने से परेशान हैं, तो आप कार रेंटल सर्विस से अपने लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं. लेकिन गाड़ी चुनते वक्त ध्यान रहे कि सही गाड़ी का ही चुनाव किया जाए.