कार चलाने वाले जरूर जान लें ये इंपोर्टेंट बातें

गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा गियर लीवर पर हाथ ज्यादा देर ना रखें. इससे गियर लीवर इंटर्नल गियर पार्ट्स से जुड़ा होता है.

लंबे समय तक क्लच पर न रखें पैर -

लंबे समय तक क्लच पर पैर ना रखें. ऐसा करने से गाड़ी की क्लच प्लेटें खराब हो जाएंगी और कार पिकअप कम देगी।

ब्रेकर पर रखें इस बात का ध्यान -

ज्यादातर लोग स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी तो कर लेते हैं लेकिन फिर गाड़ी को उसी गियर में उठा लेते हैं. इससे इंजन पर लोड पड़ता है।

खड़ी गाड़ी में न डाले गियर -

खड़ी गाड़ी के दौरान गियर डालकर क्लच दबाकर ना बैठें. इससे भी गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान पहुंचता है.

इस वक्त काम नहीं करते गाड़ी के फीचर

किसी भी ढलान से गाड़ी उतारते समय गाड़ी को बंद ना करें. ऐसा करने से गाड़ी के ज्यादातर फीचर काम करना बंद कर देते हैं।

ऊंचाई पर गाड़ी चढ़ाते समय रखें ये ध्यान -

कई लोग गाड़ी को चढ़ाई पर चढ़ाते समय हाफ क्लच का इस्तेमाल करते हैं. इससे अच्छा ये है कि आप अपना हैंडब्रेक खींचें. इसके बाद गाड़ी को फर्स्ट गियर में डालें।

दूसरे गियर में ना उठाएं गाड़ी -

अपनी गाड़ी को कभी भी दूसरे गियर में ना उठाएं. ऐसा करने से गाड़ी के इंजन पर लोड़ पड़ेगा और इंजन सीज भी हो सकता है।

रिवर्स या फॉरवर्ड करते समय रखें ये ध्यान -

गाड़ी को रिवर्स या फॉरवर्ड करते समय गाड़ी को रुकने दें उसके बाद ही फॉरवर्ड करें. ऐसा नहीं करेंगे तो गाड़ी को नुकसान हो सकता है.