Car Loan Tips : कार लोन लेने से पहले जान लें ये इंपोर्टेंट बातें

पहले के समय में कार लग्जरी के रूप में ली जाती थी, जो अब के समय में जरूरत बन गई है। हालांकि हर किसी के पास खार खरीदने के पैसे नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में कार लोन पर लेना एक अच्छा ऑप्शन होता है।

ब्याज दर

लोन लेने से पहले उसके ब्याज दर के बारे में पता कर लेना चाहिए। इसपर कई बैंक और वित्तीय संस्थान 6.75% से लेकर 9% प्रति वर्ष का ब्याज दर लेते हैं। आपको लोन लेने से पहले ऑनलाइन सभी कार लोन ऑफर की तुलना कर लेनी चाहिए।

लोन लेने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक करें

आपको कार लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करें। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है तो आप अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें।

सही लोन अवधि तय करना

अगर आप लंबी लोन अवधि का चुनाव करते हैं तो उसमें आपकी EMI का भुगतान करने की रकम कम हो जाती है, लेकिन अपनी कुल लोन राशि पर अधिक ब्याज देना पड़ेगा।

लोन पर लागू शुल्क

कई लोन देने वाली संस्था आपको कार लोन पर कम ब्याज लेती हैं, लेकिन वे इससे जुड़े प्रोसेसिंग शुल्क और दूसरे शुल्क पर ज्यादा चार्ज ले सकते हैं। इसलिए आप कम ब्याज दर के लिए लोन चुनकर जितना बचा सकते हैं।

रीपेमेंट फ्लेक्सिबिलिटी

अगर आप अपने कार लोन की अवधि को पूरा होने से पहले चुकाना चाहते हैं, तो इस दौरान आपको सावधान रहना चाहिए। दरअसल कई लोन देने वाली कंपनियां इसके लिए प्रीपेमेंट शुल्क लगा सकती है।

सर्विरस और प्रोसेसिंग टाइम

कार लोने के समय ऐसी कंपनी का चुनाव करें, जो आपको न्यूनतम दस्तावेजों के साथ श्रण दे सकें। इसके साथ ही आपको लोन के डिटेल्स को देखने के लिए ऑनलाइन एक्सेस करने और अपने लोन खाते पर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस देती हो।

डाउन पेमेंट राशि से मेल खाने वाले लेंडक चुनें

कार लोन देने की पात्रता औऱ डाउन पेमेंट की आवश्यकताएं हर लेंडर के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। आप ऐसे लोन लेंडर चुनें जो आपके लिए सुविधाजनक डाउन पेमेंट अमाउंट से मेल खाती हो।