Property खरीदने से पहले देख लें ये डॉक्यूमेंट

Property Papers : अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। प्रॉपर्टी के मालिकाना हक और पेपर्स की भी पड़ताल जरूरी है।

टाइटल और ओनरशिप करें चेक -

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले विक्रेता के टाइटल और ओनरशिप का वेरिफिकेशन करना बेहद जरूरी है।

चेनल डाक्यूमेंट-

चेनल डाक्यूमेंट को भी चेक करना बेहर जरूरी है। चैनल डाक्यूमेंट का मतलब होता है X ने Y को बेची, Y ने Z को बेची। इस दौरान जो भी डील बनती है उसमें सबका विचारनाम बनता है।

एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट -

यह सर्टिफिकेट आपको बताता है कि जिस प्रॉपर्टी को खरीद रहे हैं उस पर कोई मोर्टगेज, बैंक लोन या कोई टैक्स तो बकाया नहीं है।

ऑक्यूपॅन्सि सर्टिफिकेट-

अऑक्यूपॅन्सि सर्टिफिकेट एक अहम दस्तावेज है, जिसे बिल्डर से जरूर लेना चाहिए। अगर वह इसे नहीं देता तो खरीददारों को यह अधिकार है।

पजेशन लेटर -

डिवेलपर खरीददार के हक में पजेशन लेटर जारी करता है, जिसमें प्रॉपर्टी पर कब्जे की तारीख लिखी होती है। होम लोन पाने के लिए इस दस्तावेज की असली कॉपी को पेश करना जरूरी होता है।

मॉर्गेज -

मॉर्गेज या गिरवी रखना एक प्रकार का ऋण है जिसका उपयोग उधारकर्ता किसी मकान की खरीद या रखरखाव करने के लिए या रियल एस्टेट के अन्य रूपों में करता है।

टैक्स पेमेंट का स्टेटस चेक करें-

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि विक्रेता ने प्रॉपर्टी टैक्स में कोई डिफॉल्ट तो नहीं किया है।