आवाज़ से स्टार्ट हो जाती है Creta, जानिए और भी गज़ब फीचर

Hyundai Creta देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है और हम आपको बता दें की इस गाडी में बहुत सारे खास फीचर मिलते हैं | आइये आज जानते है इस गाडी के फीचर्स के बारे में

कंपनी ने इस SUV में LED लाइटिंग का भरपूर इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि, क्रेटा फेसलिफ्ट के बाहरी डिज़ाइन में भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है. Hyundai की ये मिडसाइज़ SUV लंबे समय से देश में सबसे लोकप्रिय SUV में से एक रही है.

नोज़ पहले से भी अधिक सीधी है और इसमें क्रोम, ब्रश एल्यूमीनियम, एक पियानो ब्लैक फिनिश और एलईडी लाइटिंग का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है. लाइट्स की बात करें तो इसमें कोनों पर चार उल्टे L-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप मिलते हैं, साथ ही एक LED लाइट बार भी है जो चौड़ी ग्रिल के ऊपर रखी गई है.

रियर और साइड प्रोफाइल

ऐसा ही क्रेटा के रियर साइड यानी कि पीछे की तरफ भी देखने को मिलता है. जिसमें नए टेल गेट के साथ ही पूरी चौड़ाई को कवर करने वाला ऑल LED लाइटिंग बार दिया गया है. ये SUV को मॉर्डन लुक देता है. पीछे की तरफ स्प्लिट टेल-लैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार काफी आकर्षक है. अगर साइड प्रोफाइल की बात करें तो वेरिएंट के आधार पर 17- या 18-इंच व्हील विकल्पों के साथ बिल्कुल नए अलॉय व्हील डिज़ाइन को छोड़कर साइड में ज्यादा बदलाव नहीं देखे गए हैं

कार का केबिन: इंटीरियर

हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं. नई CRETA का केबिन और भी शानदार हो गया है. इसमें इंटिग्रेटेड इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि इंटीरियर को और भी मॉडर्न और एडवांस बनाते हैं.

सेफ्टी है जबरदस्त:

हुंडई का कहना है कि, क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है और "हाई लेवल की क्रैशवर्थनेस" सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जा रहा है. नई Hyundai CRETA में कंपनी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है, इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसके हायर ट्रिम्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.

19 ADAS फीचर्स:

कंपनी का कहना है कि, इसमें लेवल-2 ADAS सुइट में 19 सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरे, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलाइज़न वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोन, लेन फॉलोइंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अवाइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

वेरिएंट्स और कलर

नई हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन रंग विकल्पों में पेश की गई है, जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और 1 डुअल-टोन (ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट) शामिल है. इसकी आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू किया जा चुका है, जिसके कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.