इस एलेक्ट्रिक स्कूटर पर टूट पड़े ग्राहक, बना दिया नंबर वन

मार्केट में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बंपर डिमांड है। इसे लोगों ने खरीद-खरीदकर नंबर-1 बना दिया है। TVS, बजाज, एथर और हीरो जैसी कंपनियां ओला से पीछे छूट गई हैं।

जनवरी-जुलाई 2024 YTD पीरियड में ओला S1 ने 47.85% बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है।

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प विदा शामिल रहे। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 के लिए हाई डिमांड दर्ज की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

टॉप पर रही ओला इलेक्ट्रिक

जनवरी से जुलाई 2024 की अवधि में ओला की बिक्री 2,68,953 यूनिट रही, जो प्रति माह औसतन 38,422 यूनिट थी। इस सूची में इसकी 47.85% हिस्सेदारी रही।

ओला S1 की बिक्री जनवरी 2024 में 32,252 यूनिट से शुरू होकर फरवरी में 33,846 यूनिट और फिर मार्च 2024 में 53,320 यूनिट तक बढ़ गई। अप्रैल-जून 2024 की अवधि में बिक्री में गिरावट आई। लेकिन, जुलाई 2024 में बढ़कर 41,642 यूनिट हो गई।

नंबर-2 पर जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में 1,01,897 यूनिट की बिक्री के साथ TVS iQube था, जो प्रति माह औसतन 14,557 थी। इस लिस्ट में वर्तमान में 18.13% का हिस्सा हासिल करते हुए iQube ने जनवरी 2024 में केवल 1,562 यूनिट से लेकर फरवरी में 15,792 यूनिट और फिर अप्रैल 2024 में 16,713 यूनिट तक बढ़ने वाली बिक्री देखी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर लिस्ट में भी एथर 450 रेंज और रिज्टा के साथ हीरो विदा थे। हालांकि, YTD बिक्री 1 लाख यूनिट के पार करने में विफल रही। एथर 450 रेंज और रिज्टा की बिक्री जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में 69,684 यूनिट रही, जो प्रति माह औसतन 9,955 यूनिट थी, जिससे 3.72% का हिस्सा हासिल हुआ।

दूसरी ओर हीरो विदा ने कुल YTD बिक्री 29,918 यूनिट देखी है, जो प्रति माह औसतन 2,988 यूनिट है। हीरो विदा इस लिस्ट में वर्तमान में 3.72% का हिस्सा रखती है। इसने जनवरी 2024 में 2,120 यूनिट से पिछले महीने में 4,600 यूनिट तक लगातार वृद्धि देखी है।