Delhi cheapest Market: दिल्ली की इन मार्केट में सबकुछ मिलता है सस्ता

शॉपिंग का नाम सुनते ही एक तरफ जहां लड़कियों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वहीं दूसरी तरफ लड़कों को अपनी जेब ढीली होने की चिंता सताती है। हालांकि दिल्ली में ऐसी मार्केट भी हैं जहां सबकुछ सस्ता मिलता है

गढ़ी गांव मार्केट

दक्षिणी दिल्ली में गढ़ी गांव मार्केट है, जहां आपको बहुत ही कम रुपये में डेली यूज से लेकर पार्टी वियर कुर्तियां मिल जाएंगी।

इंद्रलोक मार्केट

बड़े से बड़े Brand के जूते खरीदने के लिए दिल्ली में मौजूद इंद्रलोक मार्केट बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर आपको हर स्टाइल और साइज के जूते कम से कम दाम में मिल जाएंगे।

खारी बावली

दिल्ली की खारी बावली मार्केट में आपको थोक रेट में हर एक तरह के मसाले मिल जाएंगे। इसके अलावा ये मार्केट ड्राई फ्रूट्स बेचने के लिए भी फेमस है।

फतेहपुरी मार्केट

दिल्ली में मौजूद फतेहपुरी मार्केट में आपको 200 से 1,000 रुपये में हर तरह के चश्मे मिल जाएंगे।

करोल बाग मार्केट

पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित करोल बाग मार्केट में आपको हर एक कंपनी के फोन कवर मिल जाएंगे और वो भी कम दाम में।

सरोजिनी मार्केट

सरोजिनी मार्केट दिल्‍ली का सबसे पॉपुलर और चीपेस्‍ट मार्केट माना जाता है। यहां 2000 की चीज भी आपको 500 में मिल जाती है।

जनपथ मार्केट

वैसे तो जनपथ मार्केट हर सीजन के लिए बेस्‍ट है। गर्मियों में यहां बहुत ही कम रेंज में डेली वियर और पार्टी वियर मिल जाते हैं।