शुरू हुई Made-in-India Range Rover Sport की डिलीवरी

जगुआर लैंड रोवर ने हाल ही में Made-in-India Range Rover Sport की डिलीवरी शुरू की है और ग्राहकों को ये गाडी खूब पसंद आ रही है | इस गाडी में बहुत गज़ब के फीचर मिल रहे हैं

Jaguar Land Rover

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट (Range Rover Sport) की डिलीवरी शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स ने मई में एलान किया था कि वो अपने रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी।

Portfolio

ऐसे में अब रेंज रोवर का अब पूरा पोर्टफोलियो भारत में एविलेबल है। JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा के अनुसार, भारत में पोर्टफोलियो में लोकल मैन्युफैक्चरिंग की संख्या 6 व्हीकल तक बढ़ गई है।

Engine

इसमें 3.0 लीटर पेट्रोल डायनेमिक SE, 294 kW और 550Nm का टॉर्क के साथ दिया है। वहीं, 3.0 लीटर डीजल डायनेमिक SE, 258 kW और 700 Nm का टॉर्क देता है।

Launch Date

कंपनी ने बताया कि नई मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट की शोरूम कीमत 1.4 करोड़ रुपए है। लैंड रोवर ने रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

capacity

इसमें ओवरऑल कैपेसिटी बढ़ाने के लिए प्री-एम्प्टिव एयर सस्पेंशन और अडेप्टिव ऑफ-रोड क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

exterior

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराती है। इसमें अट्रेक्टिव रेडिएटर ग्रिल, नए डिजाइन किए गए हेडलैम्प, फ्लश फिटेड डोर हैंडल और स्लिम LED टेल लैंप जैसे एलिमेंट देखने को मिलते हैं। ये सभी कार की खूबसूरती में चार चांद भी लगाते हैं।

lights

कार में फ्रंट लाइटिंग के साथ डिजिटल LED हेडलाइट्स हैं। रेंज रोवर स्पोर्ट के इंटीरियर में ज्यादा स्पेस मिलता है। इसमें Pivi Pro इंफोटेनमेंट में एक हाई-रिजॉल्यूशन फ्लोटिंग 13.1-इंच हैप्टिक टचस्क्रीन दिया है। इसमें नेविगेशन से लेकर मीडिया और व्हीकल सेटिंग्स को कंट्रोल किया जा सकता है।