इस SUV की बढ़ी डिमांड, Brezza जैसी गाड़ियां रह गयी पीछे
SUV के ग्राहक बढ़ते जा रहे हैं, और हाल ही में पेश हुई एक रिपोर्ट से पता चला है की इस SUV की डिमांड काफी बढ़ गयी है और इसके चलते इसने Maruti Brezza को भी पीछे छोड़ दिया है |आइये जानते हैं
SUV के ग्राहक बढ़ते जा रहे हैं, और हाल ही में पेश हुई एक रिपोर्ट से पता चला है की इस SUV की डिमांड काफी बढ़ गयी है और इसके चलते इसने Maruti Brezza को भी पीछे छोड़ दिया है |आइये जानते हैं
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही।
अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई कार बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा ने देश में टॉप पोजीशन हासिल किया। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने बीते महीने 32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,190 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, टॉप-10 में सातवें नंबर पर रही किआ सोनेट (Kia Sonet) ने डिमांड के मामले में ब्रेजा, क्रेटा और पंच सहित सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया।
किया सोनेट ने बीते महीने 144 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,073 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में किआ सोनेट को कुल 4,120 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं किआ सोनेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। किया सोनेट की मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.77 लाख रुपये तक जाती है।
किया सोनेट एक 5-सीटर कर है। फीचर्स के तौर पर कार में ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।