इन गाड़ियां पर मिल रहा है लाखों रुपये का डिस्काउंट

प्री-फेसलिफ्ट सफारी MY2023 स्टॉक इस महीने 1.25 लाख रुपए तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं, टाटा की 7 सीटर सफारी Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 को टक्कर देती है।

Tata Harrier

टाटा हैरियर पर भी MY2023 प्री-फेसलिफ्ट स्टॉक पर 1.25 लाख रुपए का फायदा मिल सकता है। इसका मुकाबला 5-सीटर महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है।

Tata Tiago

टियागो पेट्रोल-एमटी पर 2023 मॉडल पर 80,000 रुपए तक छूट मिल रही है। टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के साथ है।

Tata Tigor

टिगोर पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट के लिए 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं, जो होंडा अमेज, मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई ऑरा को टक्कर दे रही है।

Tata Nexon

नेक्सॉन 45,000 रुपए छूट के साथ मिल रही है। टाटा नेक्सॉन में प्रीमियम इंटीरियर है और एक बेहतरीन हाईवे क्रूजर है। दूसरी गाड़ियों में इसकी टक्कर मारुति विटारा ब्रेज़ा, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू से है।

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज़ अपने पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट पर 55,000 रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है। भारतीय कार बाजार में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है।

टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी के एम्पावर्ड +S LR ACFC वेरिएंट को खरीदने पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ये छूट लोकेशन और कार के स्टॉक पर निर्भर करेगी. इसलिए आपको डीलरशिप पर ऑफर चेक करना होगा.

इलेक्ट्रिक पंच

50 हजार के बचत ऑफर में 20,000 रुपये का डिस्काउंट और कुछ एडिशनल ऑफर दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक पंच की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये के बीच है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं.