सस्ते में मिल रहे हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला एस1 एक्स की हाल ही में कीमत घटाई गई है, जिसके बाद यह 89,999 रुपये से लेकर 99,999 रुपये में मिल रही है। इस ईवी स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की और सिंगल चार्ज बैटरी रेंज 151 किलोमीटर तक की है।

सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन आज ही लॉन्च हुआ है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। सिंपल के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 151 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

हीरो इलेक्ट्रिक निक्स

हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 73,590 रुपये से लेकर 86,540 रुपये तक है। इसकी बैटरी रेंज 130 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 42 kmph तक है।

आईवूमी जीत एक्स

आईवूमी कंपनी के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत एक्स की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 70 Kmph तक की और सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 115 Km तक की है।

एमो इलेक्ट्रिक जॉन्टी-3व्हीलर

एमो इलेक्ट्रिक जॉन्टी स्कूटर के इस 3-व्हीलर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,819 रुपये है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 75 किलोमीटर तक की है। यह लो स्पीड स्कूटर है।

होप इलेक्ट्रिक लिओ

होप इलेक्ट्रिक के पॉपुलर स्कूटर लिओ की एक्स शोरूम प्राइस 84,360 रुपये है। इस लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 125 किलोमीटर तक की है।

जेमोपाई राइडर सुपर मैक्स

जेमोपाई कंपनी के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर सुपर मैक्स की एक्स शोरूम प्राइस 79,999 रुपये है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की और बैटरी रेंज 100 किलोमीटर तक की है।

ओडिसी इलेक्ट्रिक वी2

ओडिसी इलेक्ट्रिक वी2 स्कूटर करी एक्स शोरूम प्राइस 77,250 रुपये है। इस स्कूटर की बैटरी रेंज 120 किलोमीटर से ज्यादा है।