डेली पीने वाले भी नहीं जानते शराब से जुड़े ये फैक्ट्स

आज बहुत सारे लोग डेली शराब पीते हैं पर फिर भी बहुत सारे लोग शराब से जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में नहीं जानते और आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे जान कर आप हैरान रह जायेंगे

ये तो आप जानते हैं एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स (Alcoholic Drinks) से नशा होता है और जिन ड्रिंक में एल्कोहॉल (Alcohol) की मात्रा ज्यादा होती है, उनमें नशा भी ज्यादा होता है. इसके अलावा भी एल्कोहॉल से जुड़े कई तथ्य हैं, जिनसे शराब पीने वाले और ना पीने वाले दोनों वर्ग के बहुत से लोग अनजान हैं

ऐसे में आज हम एल्कोहॉल से जुड़े तथ्य बता रहे हैं, जिनमें कुछ आपके लिए मददगार होंगे. इसके अलावा कुछ तथ्य आपको सचेत भी करेंगे कि आपको किस तरह से और किस मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन करना चाहिए. जानते हैं एल्कोहॉल से जुड़ी खास बातें

एल्कोहॉल से शरीर में कई तरह के असर होता हैं, जिसमें दिमाग में डोमामाइन रिलीज करना भी शामिल है. इससे धैर्य रखने और संतुष्ट होने की आदत पर असर पड़ता है.

महिलाओं के मुकाबले पुरूष ज्यादा शराब पीते हैं. खास बात ये है कि एल्कोहॉल आदमी और महिला दोनों को अलग अलग तरह से प्रभावित करती है, जैसे महिलाओं को एल्कोहॉल कम समय में ही काफी नुकसान पहुंचाती है

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शराब का चलन इतना पुराना है कि गीजा के पिरामिड बनाने वाले मजदूरों को बीयर के रूप में भी मजदूरी दी गई थी

डार्क लिकर जैसे रेड वाइन, व्हिस्की से ज्यादा हैंगओवर की दिक्कत होती है.

कभी आपने वोडका को जमाने की कोशिश की है. वैसे बता दें कि वोडका को जमाने के लिए माइनस 16. 51 F डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है.

खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता हैं जबकि भोजन के साथ शराब पीने से नशा देर से होता हैं