FD Rate : एफडी पर ये बैंक दे रहे बंपर ब्याज
अगर किसी के पास एकमुश्त पैसा हो लेकिन तुरंत के तौर पर उसे उन पैसों की जरूरत न हो, तो दिमाग में सबसे पहला खयाल Fixed Deposit का आता है. हर कोई सोचता है कि पैसे को अकाउंट में पड़ा छोड़ने से बेहतर है
अगर किसी के पास एकमुश्त पैसा हो लेकिन तुरंत के तौर पर उसे उन पैसों की जरूरत न हो, तो दिमाग में सबसे पहला खयाल Fixed Deposit का आता है. हर कोई सोचता है कि पैसे को अकाउंट में पड़ा छोड़ने से बेहतर है
अगर आप एसबीआई में निवेश करेंगे तो 1 लाख रुपए तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्याज आम लोगों को मिलेगा, वहीं सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. ऐसे में 1.5 लाख रुपए पर 6.50 प्रतिशत ब्याज लगने पर रकम 1,59,990 रुपए मैच्योरिटी के तौर पर मिलेंगे.
HDFC बैंक में 1 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. ऐसे में 1,50,000 रुपए के निवेश पर आम लोगों को 1,59,205 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 1,59,990 रुपए मैच्योरिटी के तौर पर मिलेंगे
ICICI बैंक में भी 1 साल की एफडी पर ब्याज दर एचडीएफसी के समान ही है. मतलब आम लोगों को 6 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में मैच्योरिटी अमाउंट भी वही रहेगा जो एचडीएफसी में मिलेगा. 1,50,000 रुपए के निवेश पर आम लोगों को 1,59,205 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस की बात करें तो यहां 1 साल की एफडी पर बैंकों के मुकाबले बेहतर ब्याज मिल रहा है. यहां 6.9 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ऐसे में 1.5 लाख रुपए की एफडी पर मैच्योरिटी पर 1,60,621 रुपए मिलेंगे.
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत
5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए – 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 7.40 प्रतिशत