पुरानी बाइक में करवा लें ये काम, बिकेगी नए के भाव
वैसे तो पुरानी बाइक के अच्छे रेट नहीं मिलते पर अगर आप अपनी पुरानी बाइक को अच्छे भाव में बेचना चाहते हैं तो आप बाइक में यी चंगेस करवा लें तो आपको बाइक के अच्छे दाम मिल जायेंगे |
वैसे तो पुरानी बाइक के अच्छे रेट नहीं मिलते पर अगर आप अपनी पुरानी बाइक को अच्छे भाव में बेचना चाहते हैं तो आप बाइक में यी चंगेस करवा लें तो आपको बाइक के अच्छे दाम मिल जायेंगे |
अगर आप अपनी पुरानी बाइक को अच्छे दामों में बेचना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करवा सकते हैं जो इसकी वैल्यू बढ़ा सकते हैं. यहां पांच ऐसे बदलाव हैं जो आपको अपनी बाइक बेचने से पहले करवाने चाहिए
बाइक की इंजन, चेन, ब्रेक, और क्लच की अच्छी तरह से सर्विसिंग करवाएं. एक अच्छी तरह से मेंटेन की गई बाइक ज्यादा आकर्षक लगती है और कस्टमर को विश्वास दिलाती है कि बाइक अच्छी हालत में है.
अगर आपकी बाइक का पेंट फेड हो गया है या स्क्रैचेज हैं, तो उसे ठीक करवाएं. जरूरत पड़े तो बाइक की बॉडी पर नया पेंट करवा लें. नई दिखने वाली बाइक कस्टमर के लिए आकर्षक होती है
अगर टायर पुराने हो गए हैं या अलॉय व्हील्स पर रस्ट या डैमेज है, तो उन्हें रिप्लेस या रिपेयर करवाएं. नए टायर और साफ-सुथरे अलॉय व्हील्स बाइक को अधिक मूल्यवान बनाते हैं.
हेडलाइट्स और इंडिकेटर्स को चेक करें. अगर ये धुंधले या क्षतिग्रस्त हैं, तो इन्हें बदल दें। सही से काम करने वाली लाइट्स और इंडिकेटर्स बाइक को सुरक्षित और आकर्षक दिखाते हैं.
अगर आपकी बाइक में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे डिजिटल मीटर, एलईडी लाइट्स, या फोन चार्जिंग पोर्ट नहीं हैं, तो आप इन्हें इंस्टॉल करवा सकते हैं. यह छोटे बदलाव बाइक को मॉडर्न और टेक-सेवी बना सकते हैं, जिससे कस्टमर ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हो सकते हैं.