नए रंगों के साथ आयी Harley Davidson X440 , इतनी है कीमत
Harley Davidson ने अपनी बजट बाइक लॉन्च की थी और अब इस बाइक को नए रंगों के साथ पेश किया है और कम्पनी ने इस बाइक की लेटेस्ट कीमत भी जारी किया है | आइये जानते हैं
Harley Davidson ने अपनी बजट बाइक लॉन्च की थी और अब इस बाइक को नए रंगों के साथ पेश किया है और कम्पनी ने इस बाइक की लेटेस्ट कीमत भी जारी किया है | आइये जानते हैं
अमेरिकी दो पहिया निर्माता Harley Davidson की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपनी X440 बाइक को तीन नए रंगों के लॉन्च कर दिया गया है। किन वेरिएंट (Harley Davidson X440 Variants list) में तीन नए रंगों को ऑफर किया जा रहा है। नए रंगों के साथ बाइक को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
हॉर्ले डेविडसन की X440 बाइक को तीन नए रंगों के साथ ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से बाइक में Mustard और Goldfish Silver को मिड वेरिएंट Vivid में दिया गया है। जबकि S वेरिएंट में Baja Orange रंग को शामिल किया गया है।
नए रंगों को ऑफर करने से पहले कंपनी की ओर से Vivid वेरिएंट में Metallic Dark Silver और Metallic Thick Red रंगों को ऑफर करती थी और S वेरिएंट में सिर्फ एक रंग Matte Black को दिया जाता था। लेकिन अब Vivid वेरिएंट में चार और S वेरिएंट में दो रंगों का विकल्प ग्राहकों को दिया गया है। साथ ही Vivid वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 3D medallion को भी ऑफर किया गया है।
Harley Davidson की ओर से X440 बाइक में 440 सीसी का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 27 बीएचपी और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 13.5 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जाता है और कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर में 35 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Harley Davidson की ओर से X440 को 2.40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके Vivid वेरिएंट को 2.60 और S वेरिएंट को 2.80 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400, KTM 390 बाइक्स के साथ होता है।