हर गाडी में मिलते है हिडन फीचर,जान कर हो जायेंगे हैरान

गाडी में बहुत सारे फीचर मिलते हैं जिनके बारे में हम सब जानते हैं पर आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे मे बताने जा रहे हैं जो हिडन होते हैं और उनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते

एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

ज्यादातर कारों में स्टीयरिंग व्हील को ऊपर-नीचे या अंदर-बाहर एडजस्ट करने का फीचर होता है. इससे आप ड्राइविंग पोजीशन को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं, जिससे लंबी यात्रा में आराम मिलता है.

ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

कुछ कारों में हेडलाइट्स को ऑटोमैटिक मोड पर सेट किया जा सकता है, जिससे वे खुद-ब-खुद अंधेरा होने पर ऑन हो जाती हैं और रोशनी होने पर ऑफ हो जाती हैं.

क्रूज़ कंट्रोल

यह फीचर हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान आपकी कार की स्पीड को एक निश्चित स्तर पर सेट कर देता है, जिससे लंबे समय तक ड्राइव करते समय आपको बार-बार एक्सेलेरेटर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता.

रिमोट विंडो ऑपरेशन

कुछ कारों में रिमोट से ही सभी विंडो को खोलने और बंद करने का फीचर होता है. ये फीचर तब उपयोगी होता है जब आप गर्मी में कार के अंदर बैठे हों और बाहर की ताजी हवा अंदर लानी हो.

हिडन सनग्लास होल्डर

कुछ कारों में रियर-व्यू मिरर के पास या ओवरहेड कंसोल में सनग्लास रखने के लिए एक विशेष स्थान होता है, जिससे आप अपने सनग्लास को सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

कुछ कारों में यह सिस्टम होता है जो टायर के प्रेशर को मॉनिटर करता है और अगर प्रेशर कम हो जाता है, तो आपको इंडिकेटर के जरिए अलर्ट करता है.