Honor लॉन्च करने वाला है 180MP का कैमरा और 12GB RAM वाला फोन

चाइना की इस कम्पनी ने भारत में नए फोन लॉन्च करने का एलान किया है, कम्पनी अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च करने की तयारी में है और ये फोन 180MP का कैमरा और 12GB RAM के साथ आएगा |

Upcoming Phone

ऑनर में भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है, जो लगभग 90 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसमें 50MP + 50MP + 180MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत

display

Honor ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर दिया है. ये फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका था. इसमें आपको फ्लैगशिप प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी मिलती है. हैंडसेट OLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5000 Nits की है.

Processor

इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट 5600mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. फोन में 180MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Price

Honor Magic 6 Pro को कंपनी ने सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में आता है.

First Sale

इसकी पहली सेल 15 अगस्त को Amazon पर होगी. साथ ही ये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI पर भी आता है. इसे 7500 रुपये की मंथली EMI पर आप खरीद सकते हैं.

Camera

इसमें 50MP का मेन लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. स्मार्टफोन Honor AI मोशन के साथ आता है. फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Charging

डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 66W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. ये Andorid 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करता है. इसमें IP68 रेटिंग मिलती है. ये भी देखें