Maruti की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, चेक करें लिस्ट

मारुति ने अगस्त 2024 के लिए अपनी अरिना लाइनअप के लिए ऑफर लेकर आई है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मारूति के इन मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

Alto K10

मारुति ऑल्टो K10 के हाई-स्पेक VXi AMT और VXi+ AMT वेरिएंट पर कुल 57,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति अल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।

S-Presso

मारुति एस-प्रेसो के AMT वेरिएंट पर कुल 52,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक है।

Wagon R

मारुति वैगन R पर कुल 67,100 रुपये का ऑफर मिल रहा है। मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है।

Celerio

मारुति सेलेरियो के सभी एएमटी वेरिएंट पर 52,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।

Eeco

मारुति ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।

Old-gen Swift

मारुति स्विफ्ट के पुरानी जरेशन पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। पुरानी मारुति स्विफ्ट की आखिरी दर्ज कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये थी।

Dzire

मारुति डिजायर पर कुल 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये तक है।्र