Hyundai की इन दमदार गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

अपनी गाड़ियों की सेल को बढाने के लिए hyundai ने ग्राहकों के लिए ये खास ऑफर शुरू किया है और इसके तहत अब ग्राहकों को इन बड़ी गाड़ियों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है | आइये जानते हैं

कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी वेन्यू (Venue) और एक्सटर (Exter) पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) अपनी सबसे किफायती SUVs वेन्यू (Venue) और एक्सटर (Exter) पर बंपर छूट दे रही है। हुंडई वेन्यू (Venue) को कंपनी 70,629 रुपये के बेनिफिट के साथ पेश कर रही है, जबकि एक्सटर (Exter) पर 32,972 रुपये का बेनिफिट दे रही है।

हुंडई वेन्यू (Venue) को केवल 5,999 रुपये में 21,628 रुपये की एक्सेसरी पैक के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें डार्क क्रोम में डोर-साइड मोल्डिंग, 3D बूट मैट, डार्क क्रोम में टेल लैंप गार्निश और केबिन के लिए प्रीमियम डुअल-लेयर मैट्स मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर (Exter) की बात करें तो आपको 4,999 रुपये में 17,971 रुपये का एक्सेसरी पैक मिलता है। इसमें 3D बूट मैट, नेक रेस्ट और कुशन किट, कॉस्मेटिक ट्विन हुड स्कूप और पियानो ब्लैक फिनिश रियरव्यू मिरर मिलता है।

हुंडई एक्सटर की कीमत

हुंडई एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

हुंडई वेन्यू की कीमत

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.48 लाख रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

जल्द लॉन्च होगी हुंडई अल्काजार

हुंडई (Hyundai) भारतीय बाजार में 9 सितंबर 2024 को अल्काजार (Alcazar) फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह हुंडई (Hyundai) की लाइनअप में क्रेटा (Creta) और टुक्सन (Tucson) के बीच बैठेगी। निर्माता ने पहले ही 2024 अल्काजार (2024 Alcazar) को अपने डीलरशिप पर भेजना शुरू कर चुकी है। हालांकि, कुछ डीलरशिप में अभी भी प्री-फेसलिफ्ट अल्काजार (Alcazar) है, जो वर्तमान में छूट पर मिल रही है।