खरीदने जा रहे हैं नई Car तो जान लें ये जरूरी बातें

Car Buying Guide : देश की कुछ दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने बीते दिनों गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया था। लेकिन कुछ नए ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में नई कार खरीदने से पहले ये बात जरूर जान लें।

बजट तैयार करें

एक नई कार खरीदने से पहले आप अपना बजट तैयार करें। अगर आप अपनी पॉकेट और जरूरत के हिसाब से कार खरीद लेंगे तो आपको बाद में कोई दिक्कत नहीं होगी।

पेट्रोल कार या डीजल कार ?

आपको पेट्रोल कार लेनी चाहिए या डीजल ? तो इसका जवाब ये है कि अगर आपका रोजाना का आना-जाना 30-40 किलोमीटर है तो फिर आपको पेट्रोल इंजन वाली कार खरीदनी चाहिए या चुननी चाहिए।

लोन की पूरी जानकारी

नई कार खरीदने के लिए अगर आपको लोन की जरूरत है, तो सबसे पहले आप अलग-अलग बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट के बारे में जानकारी हांसिल करे।

फीचर्स जरूर देखें

आपने जो भी कार फाइनल की है, उसके वेरिएंट पर भी जरूर ध्यान दें और यह जांच लें कि आपको कौन से फीचर्स फायदेमंद मिल रहे हैं।

कौन सी कार चुनें

आजकल हैचबैक कारों से लेकर SUVs से बाजार भरा पड़ा है। ऐसे में आपको ये देखना है कि आपकी जरूरत क्या है।

स्पीड सेंसिंग डोर लॉक:

कई बार हम कार में बैठने के बाद गेट लॉक करना भूल जाते हैं. तो स्पीड सेंसिंग डोर लॉक का काम होता है कि कार जब एक निश्चित स्पीड पर पहुंच जाए तो डोर अपने आप लॉक हो जाते हैं.

रिवर्स पार्किंग सेंसर

जब हमें कार को बहुत कम जगह में पार्क करना होता है तो रिवर्स पार्किंग सेंसर बहुत काम आता है. गाड़ी को पार्क करते वक्त अगर कार के पीछे कुछ होता है तो यह ड्राइवर को अलर्ट कर देता है.