अगर कर दी ये गलती तो हाथ में ही फट जायेगा फोन, रहें सावधान

इन दिनों मोबाइल के बम की फटने की खबरें आये दिन आ रही है | क्या आप जानते हैं की अगर आप फोन से जुडी ये गलती कर देते हैं तो आपका फोन भी फट सकता है | आइये जानते हैं

आजकल स्मार्टफोन में ब्लास्ट की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. ऐसा कई बार यूजर्स की गलतियों के चलते भी होता है. ऐसे में हम आपको इससे बचने का तरीका बताने जा रहे हैं.

असली चार्जर का इस्तेमाल न करना

हमेशा अपने फोन के साथ आए चार्जर या किसी प्रमाणित चार्जर का उपयोग करें. सस्ते या खराब गुणवत्ता वाले चार्जर से आपके फोन की बैटरी में खराबी हो सकती है और विस्फोट हो सकता है.

खराब बैटरी का इस्तेमाल

यदि आपकी फोन की बैटरी फुली हुई, खराब या क्षतिग्रस्त है, तो उसे तुरंत बदल दें. ऐसी बैटरी का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

अत्यधिक गर्मी में फोन का इस्तेमाल

कभी भी अपने फोन को सीधे धूप में या अत्यधिक गर्मी वाले वातावरण में न रखें. इससे बैटरी ज़्यादा गरम हो सकती है और विस्फोट हो सकता है.

गलत तरीके से मॉडिफाई करना

कभी भी अपने फोन को अनधिकृत तरीके से मॉडिफाई या खोलने का प्रयास न करें. ऐसा करने से फोन की इंटरनल सेटिंग्स में खराबी आ सकती है और विस्फोट हो सकता है.

नकली एक्सेसरीज का इस्तेमाल

हमेशा अपने फोन के लिए प्रमाणित और मूल एक्सेसरीज का उपयोग करें. नकली या खराब गुणवत्ता वाली एक्सेसरीज से आपके फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और विस्फोट हो सकता है.