बच्चों को बनाना है होनहार तो माता-पिता जान लें ये बातें

हर अभिभावक चाहता है कि उसका बच्चा टॉपर बने या फिर जिंदगी में एक अच्छा इंसान बने, लेकिन कई बार बच्चों को संसाधन देने के बाद भी वो उतना अच्छा नहीं कर पाते.

सबसे पहले तो घर में कोशिश करिए एकदम शांति का माहौल हो। लड़ाई झगड़ा हिंसा यह सारी चीजें बच्चों के सामने भूलकर भी ना करें, क्योंकि इसका असर बच्चों के कोमल दिमाग में बहुत गहरा पड़ता है।

लड़ाई झगड़ा या फिर चिल्लम चिल्ली देखने वाले बच्चे अक्सर अपने आप को फोकस नहीं रख पाते, क्योंकि ज्ञान अक्सर शांति में प्राप्त करने की चीज होती है। ऐसे में अगर अभिभावक के बीच कोई मनमुटाव भी है तो वह अकेले में इस चीज को सुलझा लें।

इसके अलावा बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। उन्हें ड्राई फ्रूट्स और हरि सब्जियां यह सारी चीजें बचपन से ही खाने की आदत डालें। कोशिश करें जंक फूड से जितना हो सके दूर रखें।

इसके अलावा नेचर के प्रति हम्बल बनाएं। उन्हें योग सिखाएं, मेडिटेशन करवाइए और इन सब चीज का तार्किक महत्व भी बताएं, तभी जाकर समझेंगे और प्रैक्टिस करेंगे।

इसके अलावा हर दिन अपने बच्चों के साथ बैठकर कुछ क्वालिटी टाइम जरूर बिताइएं।

स्कूल में क्या हुआ क्या नहीं, यह हर चीज बैठकर डिस्कस किया करें। उसकी हर एक बात को गौर से सुने।

आप चाहे कितना भी बिजी क्यों ना हो, आपको एक घंटा अपने बच्चों से बात करने के लिए निकालना है। इससे बच्चा बाहर गलत संगत या फिर किसी और को नहीं तलाशेगा।