अपने बेटे से ऐसे सुधारें रिश्ता, बन जायेंगे दोस्त

बाप और बेटे का रिश्ता बहुत अनोखा होता है, बेटे को अच्छा इंसान बनाने में बाप का अहम योगदान होता है | आप भी अपने बेटे से आपने रिश्ते को ऐसे अच्छा बना सकते हैं | आइये जानते हैं

माता-पिता के साथ बच्चे का रिश्ता सबसे स्पेशल होता है लेकिन बहुत से घरों में देखा जाता है कि बच्चा मां के साथ तो काफी कनेक्टेड महसूस करता है लेकिन पिता के साथ उनका रिश्ता ज्यादा कुछ खास नहीं होता।

बेटे और पिता के बीच के रिश्ते में कम गहरायी का कारण यह भी है कि पिता ज्यादातर समय अपने काम के सिलसिले में ही बिजी रहते हैं और वह बच्चों के साथ कम समय बिताते हैं।

बेटे से ज्यादातर समय यह उम्मीद की जाती है कि वह अपने पिता जैसा ही बनेगा और उनकी तरह ही उसकी भी पर्सनालिटी बनेंगी। लेकिन, बच्चे की ओवरऑल ग्रोथ के लिए यह जरूरी है कि पिता उसे कुछ बातें सिखाएं और जिंदगी में उसे गाइड करें।

सबसे पहले आपको अपने बच्चे के साथ खुद को जोड़ना होगा। पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, उससे ही जुड़ी कुछ टिप्स पढ़ें यहां।

बढ़ाए बच्चे का कॉन्फिडेंस

बच्चे को दुनिया का सामना करने के लिए तैयार करें। सबके सामने बच्चे की झिझक को दूर करने और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में आप उसकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको बच्चे का हौसलाबढ़ाना है और उसका आत्मविश्वास भी।

सिखाएं घर के छोटे-छोटे काम

लड़कियां जहां अपनी मां के साथ घर के छोटे-मोटे काम करना पसंद करती हैं। वहीं, कई बार लड़कों को ऐसा करने से मना कर दिया जाता है। लेकिन, भले ही आपका बेटा कितना भी लाड़ला हो, उसे घर के कामों से दूर ना रखें। चाय बनाना, अपने कपड़े मोड़ना, उन्हें प्रेस करना और घर की चीजें बाजार से खरीद कर लाने जैसे कामों से शुरूआत करें और बेटे को घर और किचन दोनों को संभालना सिखाएं। इन्हें लाइफ स्किल (life skilld) कहा जाता है जो बच्चे को किसी भी स्थिति में खुद को संभालने और खुद का ख्याल रखने में काम आएंगी।

दूसरों की मदद करना सिखाएं

बच्चों को सफल बनाने के लिए उन्होंने दूसरों की मदद करना सिखाएं। बेटे को परोपकारी बनाएं और उसे दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करें। खुद के व्यवहार में भी ये आदतें शामिल करें ताकि बच्चे आपको देखकर सीख सकें।