Income Tax Refund : इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया तो करें ये काम

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी। 7.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल र दिया है।

Income Tax Refund : इनकम टैक्स रिफंड नहीं आया तो करें ये काम

सबसे पहले इनकम टैक्स ई-फाइलिंग https://www.incometax.gov.in पोर्टल पर जाएं

यूजर आईडी (PAN) और पासवर्ड

इसके बाद अपनी यूजर आईडी (PAN) और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने की जरूरत होगी।

इसके बाद My Account सेक्शन में जाएं

इसके बाद My Account सेक्शन में जाएं

अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Refund/Demand Status सिलेक्ट करें

रिफंड का स्टेटस करें चेक

अब आप उस पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आप रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस पेज पर आपको एसेसमेंट ईयर, पेमेंट मोड, रेफ्रेंस नंबर और अपने रिफंड का स्टेटस चेक करने जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

मिलेंगी ये टर्म

इसके बाद आपको ‘Refund issued’, ‘Refund not determined’ या ‘Refund failed’ जैसी टर्म मिलेगी। हर स्टेटस में आपके रिफंड प्रोसेस की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारीमिलेगी।

NSDL की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

अगर आप ई-फाइलिंग पोर्टल एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो आप NSDL की वेबसाइट पर जाकर भी रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं।