अभी तक नहीं आया है इनकम टैक्स रिफंड का पैसा तो जान लें वजह

Income Tax Refund Pending : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जा चुकी है। अगर आपने समय से पहले ITR फाइल कर दिया था और अभी तक खाते में रिफंड का पैसा नहीं आया है तो बिना कोई देरी किए ये काम जरूर कर लें।

ई-वेरिफिकेशन पेंडिंग -

यह सबसे सामान्य कारण है। जब तक आपका ITR ई-वेरिफाई नहीं होता, तब तक प्रोसेसिंग शुरू नहीं हो सकती।

फिजिकल वैरिफिकेश में देरी -

यदि आप ITR-V को बेंगलुरु के केंद्रीयकृत प्रोसेसिंग केंद्र (CPC) को भेजकर भौतिक सत्यापन का विकल्प चुनते हैं, तो इस प्रक्रिया में देरी होने पर रिफंड में भी देरी हो सकती है।

प्रोसेसिंग टाइम-

ई-वेरिफिकेशन के बाद इनकम टैक्स विभाग आमतौर पर 20-45 दिन का समय लेता है। अगर रिटर्न की संख्या ज्यादा है, तो देरी हो सकती है।

ITR में गलती

अगर आयकर विभाग को आपके रिटर्न में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो रिफंड में देरी हो सकती है। आपको इसे ठीक करने के लिए नोटिस भी मिल सकता है।

बैंक अकाउंट गलत होगा

गलत बैंक खाते की जानकारी, बंद खाता या खाते पर होल्ड रिफंड को क्रेडिट होने से रोक सकता है।

टैक्स एरियर

अगर आपके ऊपर कोई बकाया टैक्स है, तो आपका रिफंड उस बकाया के साथ एडजस्ट किया जा सकता है। टैक्स पेमेंट और घोषित टैक्स के बीच असंगति होने पर भी रिफंड में देरी हो सकती है।

रिफंड रीइश्यू रिक्वेस्ट

अगर रिफंड जारी हो गया है लेकिन क्रेडिट नहीं हुआ, तो आपको रीइश्यू की रिक्वेस्ट करनी पड़ सकती है।