फोन में करलें बस ये सेटिंग, चलेगा बिलकुल नए जैसा
अगर आपका फोन पुराना हो गया है और अब स्लो चलने लग गया है तो आप आपने फोन में ये सेटिंग कर लें , इसके बाद आपका फोन भी बिलकुल नए फोन जैसे चलने लग जायेगा | आइये जानते हैं इसकी सेटिंग
अगर आपका फोन पुराना हो गया है और अब स्लो चलने लग गया है तो आप आपने फोन में ये सेटिंग कर लें , इसके बाद आपका फोन भी बिलकुल नए फोन जैसे चलने लग जायेगा | आइये जानते हैं इसकी सेटिंग
स्मार्टफोन खरीद लेना और इस्तेमाल शुरू कर देना बेशक आसान हो लेकिन अगर आप उससे बेस्ट और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव जरूर कर लेना चाहिए। हम कुछ ऐसी सेटिंग्स की जानकारी आपको यहां देने जा रहे हैं, जिनकी जानकारी सभी यूजर्स को होनी चाहिए।
स्क्रीन ब्राइटनेस: अपनी आंखों को बचाने के लिए और बैटरी बचाने के लिए ऑटो ब्राइटनेस को इनेबल करें। डार्क मोड: रात में या कम रोशनी में फोन का इस्तेमाल करने के लिए डार्क मोड बहुत काम का साबित होता है।
फॉन्ट साइज: अगर आपको छोटे अक्षर पढ़ने में दिक्कत होती है तो आप फॉन्ट साइज भी बढ़ा सकते हैं।
बैटरी सेवर: जब बैटरी कम हो जाए तो बैटरी सेवर को इनेबल कर दें। बैटरी यूजेस: यह देखें कि कौन सी ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खर्च कर रही हैं।
एडॉप्टिव बैटरी: यह फीचर सीखता है कि आप किन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं और उन ऐप्स के लिए बैटरी की खपत को कम करता है।
ऐप्स परमिशन: हर ऐप को सारी परमिशंस देने की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ वही परमिशन ऐप को दें जिनकी ऐप को वाकई जरूरत है। लोकेशन हिस्ट्री: अगर आप नहीं चाहते कि आपके लोकेशन को ट्रैक किया जाए तो लोकेशन हिस्ट्री को बंद कर दें।
स्क्रीन लॉक: अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें। फाइंड माय डिवाइस: अगर आपका फोन खो जाए तो आप इस फीचर की मदद से उसे ढूंढ सकते हैं।