वास्तु शास्त्र के हिसाब रखें किचन का सामान, बरसेंगे पैसे
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज का खास महत्व है। अगर वास्तु के नियमों पालन करते हुए घर का सामान रखा जाए तो बरकत आती है। किचन में जहां पर घर के लोगों का खाना बनता है, वहां भी इन नियमों का पालन करना चाहिए वरना कंगाली दस्तक देती है।