रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

दिन के मुकाबले रात को गाडी चलना काफी मुश्किल होता है पर आज जो बातें हम आपको बताने जा रहे हैं अगर आप उनका ध्यान रखते हैं तो आपको कोई मुश्किल नहीं होगी | आइये जानते हैं इनके बारे में

Car Night Driving Tips

भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोग रात के समय अपनी गाड़ी से लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। रात के समय कार में सफर करने से पहले किन किन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होता है। साथ ही सफर को शुरू करने के बाद किन चीजों (Car Night Driving Tips) का ध्‍यान रखकर सुरक्षित मंजिल तक पहुंचा जा सकता है।

दिन के मुकाबले रात में ज्‍यादा चुनौती

अगर आप सोचते हैं कि दिन के मुकाबले रात में कार से सफर करना ज्‍यादा आसान होता है, तो ऐसा करना ड्राइवर के लिए काफी मुश्किल होता है। दिन में जहां सड़क पर अच्‍छी विजिबिलिटी मिलती है वहीं रात के समय सिर्फ अपनी कार की हेडलाइट की रोशनी में ही सफर करना पड़ता है। इसके अलावा भी कई तरह की चुनौती होती हैं।

लाइट्स का रखें ध्‍यान

अगर आप रात के समय कार से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आपकी कार की लाइट्स सही तरह से काम करें। ऐसा न होने पर आपको परेशानी तो होगी ही साथ ही आपकी सुरक्षा पर भी खतरा हो सकता है। ड्राइवर के लिए जितनी जरूरी हेडलाइट्स होती हैं, उतनी ही जरूरी टेल लाइट्स भी होती हैं। अगर टेल लाइट खराब हो तो पीछे से आने वाले वाहन को आपकी मौजूदगी की जानकारी देर से होती है और हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

विंडस्‍क्रीन को रखें साफ

रात के सफर के दौरान अच्‍छी विजिबिलिटी का होना काफी जरूरी होता है। ऐसा न होने पर खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हेडलाइट्स के साथ ही विंडस्‍क्रीन को भी अच्‍छी तरह से साफ रखें। विंडस्‍क्रीन को साफ रखने के लिए अच्‍छी क्‍वालिटी के कपड़े का उपयोग किया जा सकता है। अगर विंडस्‍क्रीन साफ नहीं होगी तो सामने से आने वाली गाड़ी की रोशनी फैल जाती है, जिससे हादसा होने का खतरा होता है।

स्‍पीड का रखें ध्‍यान

रात के समय ज्‍यादातर सड़कें खाली होती हैं या फिर कम ट्रैफिक होता है। ऐसे में कुछ लोग अपनी कार को तेज स्‍पीड से चलाते हैं। लेकिन ऐसा करना भी खतरे को बढ़ाता है क्‍योंकि कई बार कार पर कंट्रोल खत्‍म हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि कार को हमेशा तय लिमिट (Car driving safety Tips) में ही चलाएं।

लगातार न चलाएं कार

रात के समय कुछ लोग बिना रूके कार चलाते हैं। लेकिन ऐसा करने की जगह अगर वह हर दो से तीन घंटे में कार को रोककर ब्रेक लें तो इससे न सिर्फ वह खुद को नींद से दूर रखते हुए खुद को तरोताजा रख सकते हैं बल्कि ऐसा करने से कार को भी आराम मिलता है।

Car driving tips

अगर आप इन टिप्स का ध्यान रखते हैं तो आपको रत को भी गाडी चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप आराम से गाड़ी चलल कर मंज़िल तक पहुंच सकते हैं