मानसून में सफर करते समय इन बातों का रखने ध्यान. नहीं होगी कोई परेशानी
मानसून के मौसम में अगर भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपका सफर मुश्किल हो सकता है |आइये जानते हैं इनके बारे में
मानसून के मौसम में अगर भी कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपका सफर मुश्किल हो सकता है |आइये जानते हैं इनके बारे में
बरसात के मौसम में अपने सामान को सूखा रखने के लिए वॉटरप्रूफ बैग बहुत ज़रूरी है। इस तरह के बैग्स पानी को अंदर जाने से रोकते हैं, जिससे सामान बारिश से सुरक्षित रहता है।
अपने मोबाइल, वॉलेट, पासपोर्ट और अन्य ज़रूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल करें। ज़रूरी चीजों को पानी से बचाने का यह सबसे आसान तरीका है।
अपने कपड़ों और अन्य ज़रूरी सामानों के लिए एक डफल बैग या कैरी-ऑन बैग अपने साथ रखें। इन्हें ट्रेन में अपने साथ ले जाना बेहद आसान है।
मोबाइल, चार्ज, स्नैक्स और पानी की बोतल जैसे रोज़मर्रा के ज़रूरी सामानों को रखने के लिए छोटे बैग या स्लिंग बैग का उपयोग करें। इन्हें साथ लेकर चलना आसान होता है और आपके दोनों हाथ भी खाली रहते हैं।
रेनकोट या छाता : खुद को बारिश में भीगने से बचाने के लिए। तौलिया और अतिरिक्त कपड़े : अगर आप भीग जाएं और आपको कपड़े बदलने की ज़रूरत हो। नाश्ता और पानी : सफ़र के दौरान भूख और प्यास से बचने के लिए। दवाइयां और प्राथमिक उपचार किट : किसी भी आपात स्थिति में आपके काम आ सकता है पावर बैंक: यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके फ़ोन की बैटरी ख़त्म न हो।
अगर आप लंबे सफ़र पर जा रहे हैं और आपको अपने साथ ज्यादा पानी ले जाने की ज़रूरत है, तो पानी को जमा रखने की इन-बिल्ट तकनीक वाला हाइड्रेशन बैग आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
सफ़र के बाद अपने बैग को साफ़ करके सुखा लें। इस तरह आपका बैग लंबे समय तक साथ देता है। फफूंद और बदबू से बचने के लिए अपने बैग को हमेशा ठंडी, सूखी जगह पर रखें।