किसी से भी दोस्ती करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

हमारे जीवन में दोस्तों का होना बहुत जरूरी है पर हमे दोस्त भी बहुत सोच समझ कर ही चुनने चाहिए | किसी से भी दोस्ती करने से पहले आपको इन बातों एक बारे में जरूर पता होना चाहिए

best

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि इंसान को ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जैसे सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं, वैसे ही ईमानदार लोग भी पहले ही काटे जाते हैं.

Educated

आचार्य चाणक्य ने शिक्षा के बारे में बताया कि शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह सम्मान होता है. शिक्षा सुंदरता और यौवन को मात देती है.

selfish

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर दोस्ती के पीछे कोई न कोई स्वार्थ होता है. बिना स्वार्थ के कोई दोस्ती नहीं होती. यह एक कड़वा सच है.

mistakes

आचार्य चाणक्य ने कहा कि आपको दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए. आप उन सभी गलतियों को स्वयं करने के लिए पर्याप्त समय तक जीवित नहीं रह सकते.

honest

आचार्य चाणक्य ने बताया कि व्यक्ति को बहुत सीधा नहीं होना चाहिए. जाकर जंगल देखना चाहिए, सीधे पेड़ काट दिए जाते हैं और टेढ़े-मेढ़े पेड़ खड़े रह जाते हैं.

Good Friend

चाणक्य कहते हैं कि "मनुष्य अकेले पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है. वह अपने कर्मों के अच्छे और बुरे परिणामों को अकेले ही भोगता है और वह अकेले ही नरक या परमधाम जाता है." ऐसे में चाणक्य कहना चाहते हैं कि आपको खुद पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

chanakya neeti

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई काम शुरू करने से पहले, हमेशा अपने आप से तीन प्रश्न पूछें- मैं यह क्यों कर रहा हूं? इसका परिणाम क्या हो सकते हैं? और क्या मैं सफल होऊंगा? केवल तभी जब आप गहराई से सोचें और संतोषजनक उत्तर पाएं इन प्रश्नों के लिए, आगे बढ़ें.