Mahindra अपनी नई और पुरानी पर दे रही तगड़ा डिस्काउंट
बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और अगर आप इस गाडी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिये की अब कम्पनी इस गाड़ी पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है | आइये जानते हैं
बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और अगर आप इस गाडी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिये की अब कम्पनी इस गाड़ी पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है | आइये जानते हैं
भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की लोकप्रिय MPV बोलेरो (Bolero) और बोलेरो नियो (Bolero Neo) अभी काफी सस्ते में मिल रही है। जी हां, क्योंकि कंपनी सितंबर 2024 के दौरान इन दोनों 7-सीटर एमपीवी पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है।
अगर आप इन दोनों में किसी भी मॉडल को घर लाना चाहते हैं, तो आपके पास एक गजब मौका है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं।
महिंद्रा बोलेरो (Bolero) के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो बोलेरो B4 (Bolero B4) वैरिएंट पर 11,300 रुपये तक की छूट मिलती है। महिंद्रा बोलेरो B6 (Bolero B6) ट्रिम पर 16,777 रुपये तक छूट मिलती है, जबकि सबसे ज्यादा छूट महिंद्रा बोलेरो B6 (Mahindra Bolero B6) OPT पर दी जा रही है, जो 89,997 रुपये तक है।
महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 10.91 लाख रुपये तक जाती है।
महिंद्रा बोलेरो (Bolero) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 76hp पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है।
जो खरीदार ज्यादा प्रीमियम कार चाहते हैं, वो बोलेरो नियो (Bolero Neo) रेंज चुन सकते हैं। सितंबर 2024 के महीने के दौरान 26,000 से 84,999 रुपये तक की छूट मिलती है।
बोलेरो नियो (Bolero Neo) N4 BS 6.2 और N8 BS 6.2 क्रमशः 26,001 और 65,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ आती है। यह बेनिफिट N10 और N10 OPT के टॉप दोनों ट्रिम पर 84,999 रुपये की बचत हो सकती है। बोलेरो नियो (Bolero Neo) 1.5 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 100hp की पावर और 260Nm टॉर्क जेनरेट किया जाता है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।