Mahindra Scorpio N या Thar Roxx जानिये किस गाडी का बेस मॉडल है सस्ता

कुछ दिन पहले Mahindra ने Thar roxx को लॉन्च किया था और ग्राहक इस गाडी को खरीदने के लिए शोरूम पहुंच रहे हैं | आज हम आपको बताएंगे की Mahindra Scorpio N या Thar Roxx के बेस मॉडल के रेट और अंतर्

अगर आप भी महिंद्रा की धाकड़ एसयूवीज थार रॉक्स और स्कॉर्पियो एन का सबसे सस्ता मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इन दोनों का प्राइज डिफ़रेंस लेकर आए हैं

Mahindra Scorpio N और Thar Roxx दोनों ही दमदार SUVs हैं, जो अपनी मजबूत बिल्ड और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती हैं. दोनों ही व्हीकल्स में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, लेकिन अगर बेस मॉडल की कीमत की बात करें, तो उनमें अंतर हो सकता है

हर कोई बेस मॉडल ही खरीदना चाहता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा थार रॉक्स के बेस मॉडल में क्या फर्क है

अगर बात की जाए Mahindra Scorpio N के बेस मॉडल की तो ये Z2 (पेट्रोल) (E) है. यह 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इस मॉडल को सबसे किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है.

इस मॉडल में फीचर्स की भरमार है. हालांकि बेस मॉडल होने की वजह से काफी सारे फीचर्स ग्राहकों को इसमें नहीं मिलते हैं. हालांकि आप अगर कम बजट में एक जोरदार एसयूवी चाह रहे हैं तो ये अच्छा ऑप्शन है.

अगर बात की जाए Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल की तो ये MX1 (पेट्रोल) है. यह 5-सीटर में उपलब्ध है. इस मॉडल को सबसे किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है. इस मॉडल में फीचर्स की भरमार है

जाहिर सी बात है इस एसयूवी में को बेस मॉडल में खरीदा जाए तो इसमें काफी फीचर्स ग्राहकों को इसमें नहीं मिलते हैं. हालांकि आप अगर कम बजट में एक जोरदार एसयूवी तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.