महिंद्रा थार पर मिल रहा 1.50 लाख का डिस्काउंट, चेक करें ऑफर
SUV मार्किट में Mahindra Thar ने धमाल मचा दिया है और आज ग्राहक इस गाडी को लेने केलिए लाइन लगा कर खड़े हैं|कम्पनी अब इस गाडी पर 1.50 लाखतक का डिस्काउंट दे रही है
SUV मार्किट में Mahindra Thar ने धमाल मचा दिया है और आज ग्राहक इस गाडी को लेने केलिए लाइन लगा कर खड़े हैं|कम्पनी अब इस गाडी पर 1.50 लाखतक का डिस्काउंट दे रही है
महिंद्रा थार पर इस समय बंपर छूट मिल रही है। जी हां, क्योंकि सितंबर 2024 में महिंद्रा थार पर 1.50 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
महिंद्रा ने शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ सितंबर महीने की शुरुआत की है। महिंद्रा सितंबर 2024 में अपनी कई कारों पर बंपर छूट दे रही है। ये छूट अपकमिंग फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आई है। इस छूट में थार 3-डोर, XUV400, बोलेरो/नियो और स्कॉर्पियो क्लासिक पर दी जा रही है
हालांकि, ज्यादा लोकप्रिय और बंपर बिक्री हासिल करने वाली कारों जैसे कि XUV700, स्कॉर्पियो N, XUV3XO के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई थार Roxx पर कोई छूट नहीं है। अगर आप महिंद्रा थार लेने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां इस पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। आइए डिटेल जानते हैं।
थार Roxx 5-डोर वैरिएंट के सफल लॉन्च के बाद महिंद्रा थार 3-डोर पर भारी छूट दे रही है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और 20.49 लाख रुपये (प्रारंभिक एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी थार पर 1,50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों पर दी जा रही है।
महिंद्रा थार 3-डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है। इनमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल हैं। 1.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं।