13 साल की उम्र से पहले बच्‍चों को जरूर सिखाएं ये बातें

सबसे पहले आप उन्‍हें क्‍लीनिंग की आदत डालें. इसकी शुरुआत आप उन्‍हें अपने बेड रूम की सफाई से करें. उन्‍हें यह आदत डालें कि सुबह वे उठकर अपना बिस्‍तर खुद ठीक करें और कमरे को साफ करने के बाद ही बाहर आएं.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करना

बच्‍चों को अपने स्‍कूल से घर आने या घर से स्‍कूल जाने का रास्‍ता जरूर बताएं और उन्‍हें सिखाएं कि वे किस तरह अकेले स्‍कूल से घर आ जा सकते हैं. उन्‍हें बस, मेट्रो, ऑटो या टैक्‍सी की जानकारी दें और कभी कभी साथ यात्रा करते वक्‍त उनकी मदद लें.

कुकिंग

आजकल कुकिंग काफी आसान हो गया है. ऐसे में आप बच्‍चों को ब्रेकफास्‍ट तैयार करने में मदद लें. आप बच्‍चों को सैंडविच बनाना, जूस, लस्‍सी, शेक आदि बनाना जरूर सिखा दें और उनसे बनवाएं भी.

शॉपिंग

ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए आप उन्‍हें साथ ले जाएं तो वे सब्‍जी के भाव जानना या पैसों की बचत करना आदि सीख जाते हैं. आप उनसे दूध, बिस्किट, नोटबुक, स्‍नैक्‍स की शॉपिंग से शुरुआत करा सकते हैं.

होमवर्क की आदत

आप बच्‍चों को खुद होमवर्क करने की आदत डालें. उन्‍हें समय पर होमवर्क के लिए बैठने की आदत डालें और समय पर इसे पूरा करने और सफाई के साथ होमवर्क करने के लिए मोटिवेट करें.

जरूरी कॉन्‍टेक्‍ट नंबर-

बच्‍चों को अपने माता पिता के अलावा कुछ अन्‍य जरूरी मोबाइल नंबर या पता भी याद कराएं. ऐसे में वे कभी खोएंगे नहीं, और अगर खो गए तो पुलिस की मदद ले पाएंगे.

फर्स्‍ट एड-

जरूरत पड़ने पर वे अपना या किसी का इमरजेंसी में इलाज कर सकें, इसके लिए भी उन्‍हें आप पहले से ही तैयार कर लें. मसलन, कट जाए तो किस तरह धोकर एंटीसेप्‍टिक क्रीम लगाना है, फीवर हो तो कौन सी दवा लेनी है आदि.

मनी मैनेजमेंट

बच्‍चों को बचपन से ही पौकेट मनी दें और उसे सही जगह पर खर्च करना सिखाएं. उन्‍हें डेली हिसाब की आदत डालें और सेविंग का तरीका भी सिखाएं.