50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया बजट फोन, प्रोसेसर भी है तगड़ा
तगड़े प्रोसेसर और तगड़े कैमरा वाला फोन खरीदने के लिए आपको अच्छा बजट चाहिए पर हाल ही में इस कम्पनी ने बजट फोन लॉन्च किया है जिसमे आपको ये सब खूबियां मिल रही है
तगड़े प्रोसेसर और तगड़े कैमरा वाला फोन खरीदने के लिए आपको अच्छा बजट चाहिए पर हाल ही में इस कम्पनी ने बजट फोन लॉन्च किया है जिसमे आपको ये सब खूबियां मिल रही है
रेडमी के नए फोन की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हुई है। यह फोन 8जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5160mAh की है। कंपनी इस फोन में पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर भी दे रही है।
कंपनी ने इसे सबसे पहले इसी साल मार्च में वियतनाम में लॉन्च किया था। अब इसकी ग्लोबल मार्केट में एंट्री हुई है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज से लैस है।
इस किफायती फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं, इस नए रेडमी फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
कंपनी इस फोन में 6.88 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह रेडमी की नंबर सीरीज के फोन्स में ऑफर किया जाने वाला सबसे बड़ा डिस्प्ले है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
कंपनी ने उस फोन को 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में Mali G52-MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक और कैमरा शामिल है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। शानदार इमेज क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए फोन में HDR सपोर्ट भी दिया गया है।
फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन कंपनी इस फोन के साथ चार्जर ऑफर नहीं कर रही। ओएस की बात करें, तो रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।